LOC पर तनातनी और मोदी सरकार....दिनेश चौधरी

Article by-दिनेश चौधरी



जिस प्रकार पिछले कुछ दिनों से पछ सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का तोड़ने का काम किया जा रहा है वह काफी हैरान करने वाला है क्योकि जिस प्रकार के पाकिस्तान के आर्थिक हालात है और जिस प्रकार वह वजरीस्तान में युद्ध जैसे हालात में फसा हुआ है उसके बाद भी वह भारत के साथ अपने सम्बंध ठीक नही करना चाहता है उससे तो यही लगता है की जैसे पाकिस्तान अपने आपको तबाह करने पर तुला हुआ है क्योकि अगर यह युद्ध अगर लम्बा खींचता है तो यह यकीनन पाकिस्तान के लिए ठीक नही होगा वह इस लड़ाई को ज्यादा नही खीच पायेगा क्योकि वह इस समय हर तरफ से कमजोर है इसके बाद भी पाकिस्तान का यु गोलीबारी करना कहा तक उचित है ये गौर करने वाली बात है। इससे एक बात तो साबित होती है की पाकिस्तान पर भरोशा करना भूल होगी क्योकि जब पाकिस्तान अपने ऐसे हालातों में भी भारत पर गोलीबारी कर सकता है तो जब उसकी हालत कुछ ठीक हो जाएगी तो वह भारत के अपने संघर्ष को कहा तक ले जा सकता है। ये भी गौर करने वाली बात होगी अभी उसने जिस तरह से कश्मीर को संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाने की कोशिश की जिसमे उसे कोई सफलता नही मिली लेकिन ये सोचना की पाकिस्तान इस मुद्दे को आगे से फिर नही उठाएगा केवल अपने आपको धोखा देने वाली बात होगी वह इस मुद्दे का अंतराष्ट्रीय कारण करने की लगातार कोशिश करता रहेगा पाकिस्तानी सैनिकों ने करीब एक माह की शांति के बाद बुधवार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास तीन सब सेक्टर में भारी गोलीबारी की और मोर्टार दागे। इस पर भारतीय बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के आज जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे अधिकारी ने बताया, 'यह बिना किसी उकसावे के की गई गोल बारी थी तथा पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया। हमारेप्रधानमन्त्री मोदी ने कहा, ' आज जब सीमा पर गोलियां चल रही हैं तब दुश्मन कराह रहा है। हमारे जवानों ने आक्रामकता का साहस के साथ जवाब दिया है। उन्होंने कहा, 'दुश्मन समझ गया है कि समय बदल गया है और पुरानी आदतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर में सीमा पर गोलीबारी तथा संघर्षविराम बंद करे और अगर यह जारी रहेगा, तो सेना और देश का हर युवक इसका उपयुक्त जवाब देंगे। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि अगर उल्लंघन जारी रहा, तो सेना और देश का हर युवा पाकिस्तान को उचित जवाब देने के लिए तैयार है और यह बात उन्हें बेलाग लपेट बता दी गई है।रक्षामंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम के उल्लंघन की निंदा करते हुए कहा कि भारतीय सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह से तैयार है। और सीमापार से ऐसे प्रत्येक उकसावे का जवाब दे रही हैं। जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि जिस तरह का माहौल वह दोनों देशों के बीच पैदा कर रहा है, उससे संबंधों को सामान्य बनने में निश्चित तौर पर मदद नहीं मिलने जा रही है जहा तक पाकिस्तान की बात है उसकी तरफ से बी इसी तरह के बयान आये है पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि वह दो परमाणु ताकत संपन्न पड़ोसियों के बीच सीमा पर तनाव को बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं। वह नहीं चाहते कि दोनों देश आपस में भिड़े। साथ ही उन्होंने पूरा जोर देकर कहा कि पाकिस्तान भारत की किसी भी उकसावे की कार्यवाही का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस संबंध में पाकिस्तान के रक्षामंत्री की ओर से गुरुवार को एक बयान जारी किया गया है। पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय उपउच्चायुक्त गोपाल बागले को बुलाकर नियंत्रण रेखा पर हुई ताजा गोलीबारी पर विरोध जताया। पाकिस्तान इसे नियंत्रण रेखा पर भारतीय आक्रामकता बता रहा है। हालांकि इसने संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा की दोनों देश इस मामले का शांति पूर्ण हल निकाले लेकिन भारत ने पाकिस्तान को साफ कह दिया है कि बातचीत का माहौल नहीं है। भारत ने पाकिस्तान ने कहा है कि पहले पाकिस्तान को युद्धविराम का उल्लंघन रोकना होगा। एलओसी की घटना पर भारत ने अपना रुख कड़ा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान को अपनी जमीन से आतंकवाद पर रोक लगानी होगी। इसके अलावा मुंबई हमले के दोषियों को सजा देनी होगी।और वैसे भी मोदी ने पाकिस्तान को यह बता दिया है की अब इस मामले को संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाने का कोई फायदा नही होगा अभी यह देखना होगा की दोनों देश इसका क्या हल निकालते है।