25 वर्षीय सचिन शर्मा की संग्धीत परिस्थितयो मे मौत..

दर्द-ए-दिल्लीे...


संवाददाता- सन्नी गुप्ता...


पूर्वी दिल्ली के मौजपुर ईलाके में रहने वाले 25 वर्षीय सचिन शर्मा की संग्धीत परिस्थितयो मे मौत बताया जा रहा है कि सचिन अपने दोस्तों के साथ कडकडडूमा में मौजूद क्रास रिवर माल मे कांच बार में अपने दोस्त गिरीश के जन्मदिन की पार्टी में गया था। वहां सचिन और गिरिश के साथ उसके पांच और दौस्त मौजूद थे। मृतक के दोस्त मोहित धामा की होंडा सिटी सफेद रंग की कार में बार में गये थे।  वहां सचिन और इसके दोस्तों ने खूब जमकर शराब पी और सचिन ने अपने ही कैमरे से पूरी पार्टी का विडियो बनाया और अपने वाटस्एप स्टेटस पर अपडेट भी किया। परिजनो का आरोप  है। कि नशे की हालात में सचिन की अपने दोस्तों से लडाई हुई। और उन्ही दोस्तों ने मिलकर सचिन की हत्या कर घर के पास ही सचिन को फेंक कर चले गये।


                     


परिजनों में सचिन की मौतको लेकर काफीरोष है जिसको लेकर परिजनों ने मृतक सचिन का शव मोजपुर चौक पर रखकर जमकर प्रदर्शन किया जिसकी वजह से घंटोजाम लगा रहा इस मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुचे और समझा बुझाकर जाम को खुलवाया परिजनों की मांग है की आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया  जाए वहीं पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी.... पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर ही है। लगभग 3 दोस्तों को रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जबकि 2 दोस्त अभी भी फरार चल रहे है। उनको भी जल्द पकड़ लिया जायेगा....