दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के उन नागरिकों के लिए राहत की खबर है, जो अपने पारिवारिक कार्यक्रम निगम के समुदाय भवन में कराते हैं। आने वाले दिनों में इनकी बुकिंग के लिए भारी भरकम शुल्क चुकाने की जरूरत नहीं होगी। बुकिंग शुल्क में 30 से 40 फीसद तक की कटौती हो सकती है। स्थायी समिति की अध्यक्ष शिखा रॉय ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समुदाय भवनों का लोग ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर सकें, इसके लिए बुकिंग शुल्क को तर्कसंगत किया जाए।
स्थायी समिति की बैठक में यह बात सामने आई कि 2014 में समुदाय भवन के बुकिंग के शुल्क में वृद्धि के बाद इनकी बुकिंग में कमी आई है। इसमें कई समुदाय भवन तो ऐसे हैं, जिनकी पूरे साल भर में पांच से कम बुकिंग हो रही हैं। कहीं तो एक भी नहीं हो रही। नेता सदन कमलजीत सहरावत ने बताया कि यह देखने में आ रहा है कि लोग अब सरकारी समुदाय के भवनों की बुकिंग इसलिए नहीं करा पाते हैं कि इसका शुल्क ज्यादा है। हम इनके बुकिंग शुल्क को तर्कसंगत करना चाहते हैं।
मालूम हो कि इस समय दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पास 93 समुदाय भवन हैं। इन भवनों का उपयोग ज्यादातर शादियों के लिए किया जाता है, वहीं कई जगह रस्म पगड़ी के लिए भी बुकिंग होती है।
संपत्तिकर की श्रेणी के हिसाब से तय हो शुल्क :
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष शिखा रॉय ने अधिकारियों को कहा कि समुदाय भवन की बुकिंग के शुल्क को कम करने के लिए दक्षिणी दिल्ली निगम अधिकारी तेजी से कदम उठाएं। इसके साथ ही यह भी तय करें कि जिस कॉलोनी में यह समुदाय भवन है, उनका बुकिंग शुल्क संपत्तिकर की श्रेणी के हिसाब से हो, यानि कोई समुदाय भवन पॉश कॉलोनी में हैं तो उसका उसी हिसाब से बुकिंग शुल्क लिया जाए, अगर कोई समुदाय भवन अनाधिकृत कॉलोनी के पास है तो उसका शुल्क भी उसी हिसाब से लिया जाए।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने स्थायी समिति को आश्वासन दिया कि जल्द समुदाय सेवा समिति की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें इससे संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।