लोकसभा चुनाव के चलते कार से बरामद किये 42 लाख रूपये

reported by :-रेनुका राजपूत 


उत्तर पूर्वी जिला प्रशासन की टीम ने मौरिस नगर थाना इलाके में गाड़ियों की चेकिंग के दौरान एक हौंडा सिटी कार से 42 लाख रूपये  बरामद किए हैं.. टीम ने गाड़ी को जब थाना पुलिस को सौंप दिया है.. .पुलिस एफ आई आर दर्ज कर कार में मौजूद महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है..



पकड़े गए लोगों से आयकर विभाग की टीम भी पूछताछ कर रही है.. आशंका जताई जा रही है इन रुपयों का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में होना था.. पैसा दिल्ली से बाहर ले जाया जा रहा था..  उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी व् चुनाव अधिकारी शशि  कौशल ने बताया कि देश में आचार संहिता लागु है .. प्रशासन की टीम ने मौरिश नगर  छात्रा मार्ग पर सोमवार रात 11 ;40  बजे   गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी.. टीम को एक हौंडा सिटी कार आती दिखी.


.


शक होने पर टीम ने कार को रोककर उसकी तलाशी ली इस दौरान कार के अंदर से 42 लाख रूपए   की नकदी मिली... कार में मौजूद लोगों से इस रकम के बारे में पूछा तो वह इसके बारे में नहीं बता पाए  ना ही उनके पास इस रकम से जुड़े दस्तावेज थे.. टीम ने तुरंत गाड़ी को जब्त करके तीनों को पुलिस को सौंप दिया ..अतिरिक्त जिला अधिकारी एमके  द्वेदी  ने कहा कि कार में 3 लोग मौजूद थे, जिसमें 1 महिला भी थी..


 


यह लोग आदर्श नगर इलाके में रहते हैं.. जो रकम बरामद हुई है, उसमें 500 और 2000 के नोट है.. पकड़े  गए आरोपित नहीं बता पाए वह इस पैसे को कहां ले जा रहे थे..