दर्दे- ए -दिल्ली
संवाददाता कमल पवार
सिग्नेचर ब्रिज उदघाटन का मामला अभी ठन्डा नही हुआ कि श्रीराम कलोनी समुदाय भवन उदघाटन चर्चाओं मे आ गया....दरअसल पूर्वी दिल्ली नगर निगम के द्वारा श्रीराम कलोनी राजीव नगर में एक सामुदायिक भवन का उद्घघाटन होना था....लेकिन इस उदघाटन से पहले जो हुआ वो काफी शर्मसार कर देने वाला था....यहां मंच का संचालन कर रहे निगम पार्षद शाहिस्ता के ससुर साहब और विधायक कपिल मिश्रा मंच पर थे.....मंत्री गोपाल राय को उदघाटन करने आना था...लेकिन वो नही आ पाए...तो निगम मेयर बिपिन बिहारी और जॉन के चेयरमैन को उदघाटन के लिए विधायक कपिल मिश्रा ने कहा...लेकिन मामला सिग्नेचर ब्रिज उदघाटन से भी खतरनांक बन गया...पुलिस की मौजूदगी में यह सब घटना हुई ..इस मामले में दर्दे दिल्ली के संवाददाता से बातचीत के दोरान हाजी बल्लू पहलवान ने बताया कि विधायक नें उनसे माइक छिना और बदतमीजी की...
इस मामले पर विधायक कपिल मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गोपाल राय, मंत्री दिल्ली सरकार को भी आना था...कार्यक्रम में स्थानीय विधायक होने के नाते मैं भी पहुंच गया...नगर निगम द्वारा दिये निमंत्रण पत्र पर भी मेरा व महापौर महोदय दोनो का नाम था...
फिलहाल अभी तक इस मामले में किसी की तरफ से कोई शिकायत नही की गई है.....लेकिन मंच पर इस तरह की घटनाएं राजनीति को शर्मसार करती है