डीडीए बनायेगी शास्त्री पार्क में दो बहुमंजिला पार्किंग..मनोज तिवारी

दर्द-ए-दिल्ली


संवाददाता संदीप कुमार



शास्त्री पार्क इलाके में पार्टी की समस्या को दूर करने के लिए बहुत जल्द दो बहुमंजिला पार्किंग बनाए जाएंगे। यहां पर पार्किंग बनने के साथ ही सीलमपुर उस्मानपुर, कैथवाडा, ब्रह्मपुरी में पार्किंग की समस्या दूर हो जाएगी। पार्किंग बनाने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण डीडीए के दो प्लाटों को चिन्हित किया गया है और निर्माण कार्य की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया गया है। यह बात है उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने तेज निगाहें से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि घनी आबादी और संकरी गलियां होने के कारण आसपास के लाखों की आबादी वाले क्षेत्र में पार्किंग एक बड़ी समस्या है, जिसके अभाव में स्थानीय निवासी अपनी गाड़ियां अपने घरों के आगे पार करते हैं। इस कारण घंटों जाम भी लगता है। ऐसी समस्या स्थानीय निगम पार्षद व क्षेत्र के लोगों के द्वारा उठाई जा रही थी। इस पर संज्ञान लेते हुए डीडीए को यह प्रस्ताव भेजा और क्षेत्र में खुद जाकर समस्याओं का जायजा लिया। इसके बाद डीडीए के उपाध्यक्ष तरुण कपूर ने शास्त्री पार्क में अन्य अधिकारियों के साथ दौरा किया।  बहुमंजिला पार्किंग बनने के बाद अवैध पार्किंग पर अंकुश लगेगा साथ ही सरकार को राजस्व प्राप्ति होगी और क्षेत्र के निवासियों को सुरक्षित एवं अच्छी सुविधा मिलने के साथ-साथ जाम से मुक्ति मिलेगी।