दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज बना मौत का ब्रिज

दर्द-ए-दिल्ली 


संवाददाता कमल पवार 


दिल्ली सिग्नेचर ब्रिज उद्घाटन के बाद से ही लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. कभी मनोज तिवारी के द्वारा चर्चा में रहा तो कभी सेल्फी के माध्यम से चर्चा में रहा. हाल फिलहाल में ही किन्नर डांस को लेकर भी सिग्नेचर ब्रिज काफी चर्चा में रहा.



अब यही सिग्नेचर ब्रिज मौत का ब्रिज के नाम से भी चर्चा में है.ताजा मामला शुक्रवार सुबह करीब 9:00 बजे का है.जहां दो युवक केटीएम बाइक पर सवार होकर सिग्नेचर ब्रिज पर स्ट्रंट करते जा रहे थे.तभी अचानक से सेल्फी लेने के दौरान उनके साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया....इस दर्दनाक हादसे में दो बाइक सवार युवक सिग्नेचर ब्रिज से नीचे जा गिरे.जिसमें  एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.



पुलिस के मुंताबिक मृतक  23 साल का युवक डॉ. सत्य बिजय शंकरन जो कि पहाडी इलाके के रांची का रहने वाला था और हिन्दू राव अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहा था.वही दूसरा घायल चंद्रशेखर एमबीबीएस का छात्र है जो कि कानपुर का रहने वाला बताया जा है.. जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.