दर्द-ए-दिल्ली
संवाददाता कमल पवार
नई दिल्ली: दिल्ली के नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज (Signature Bridge) पर एक और हादसा हुआ है. सिग्नेचर ब्रिज पर शनिवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. बीते दो दिनों में सिग्नेचर ब्रिज पर यह तीसरी मौत है. बताया जा रहा है कि बाइक के फिसलने से यह हादसा हुआ, जिसमें एक की मौत हो गई और एक घायल. दरअसल, दिल्ली के नांगलोई की ओर से दो भाई बाइक से नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली की ओर आ रहे थे, तभी ब्रिज पर उनकी बाइक फिसल गई और यह हादसा हो गया. यह जानकारी पुलिस ने दी.
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर बड़ा हादसा: दो बाइकसवार की मौत, तेज रफ्तार में चल रही थी गाड़ी
गाजियाबाद का 24 वर्षीय शंकर बाइक चला रहा था, वहीं उसका 17 साल का कजिन दीपक पीछे की सीट पर बैठा था. तभी ब्रिज पर उसकी बाइक फिसल गई. इस हादसे में शंकर की मौत हो गई और दीपक घायल है. हालांकि, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शंकर को मृत घोषित कर दिया गया और दीपक के घुटने में चोट आई है. उनसे कहा कि गाड़ी पर दोनों ने हेलमेट पहनी थी. मगर शंकर का हेलमेट निकलकर गिर गया और उसका सिर डिवाइडर से जाकर टकरा गया. बता दें कि शंकर सेल्समैन का काम करता था
लोगों का 'सेल्फी क्रेज' बढ़ता देख अब सिग्नेचर ब्रिज पर यह काम करेगी दिल्ली सरकार
लोग वहां अपनी जान की परवाह किए बिना सेल्फी क्लिक कर रहे थे. इसके बाद शुक्रवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने अधिकारियों को वहां एक सुरक्षित 'सेल्फी प्वाइंट' बनाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही सिसोदिया ने कहा है कि वहां विषय आधारित रोशनी के लिए विशेष विद्युत उपकरण लगाए जाएं. ताकि वहां पर एक 'टूरिस्ट प्लेस' बनाया जा सके.