दर्द-ए-दिल्ली
संवाददाता-सन्नी गुप्ता
आम आदमी पार्टी (AAP) मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मंगलवार दोपहर दिल्ली सचिवालय में मिर्च पाउडर से हमला किया गया। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सचिवालय में चैंबर से बाहर निकलने के दौरान केजरीवाल के ऊपर अनिल शर्मा नाम के शख्स ने अचानक मिर्च पाउडर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की आंखों में भी मिर्च पाउडर गिरा है।
वहीं, इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल हमलावर अनिल को पकड़ लिया। पुलिस की मानें तो अनिल दिल्ली के नारायणा विहार इलाके का रहने वाला है। फिलहाल आरोपित अनिल को हिरासत में लेकर आइपी एस्टेट थाने ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम
बताया जा रहा है कि नारायणा विहार का रहने वाला अनिल कुमार सीएम केजरीवाल को किसी समस्या को लेकर एक पत्र देने आया था। इस दौरान सीएम रुके तो वह उनके पैरों पर गिर गया। इस पर सीएम ने रोकने की कोशिश की तो इसमें उसका चश्मा गिर गया और टूट गया। फिर अनिल ने केजरीवाल के ऊपर मिर्च पाउडर फेंका। इससे पहले अनिल केजरीवाल से मुलाकात के लिए वेटिंग रूम में इंतजार कर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमले से पहले आरोपित अनिल शर्मा ने केजरीवाल के साथ धक्का-मुक्की भी की। इस दौरान अरविंद केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया।
अपने नेता अरविंद केजरीवाल पर मिर्च पाउडर से हमले को लेकर आम आदमी पार्टी नेता और कार्यकर्ता बेहद नाराज हैं। इस घटना के बाद AAP ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। इतना ही नहीं, इस बात मामले की जानकारी देने के लिए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कुछ देर बाद पत्रकार वार्ता बुलाई है।
वहीं, इस हमले को लेकर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करके कहा- 'दिल्ली सचिवालय की सुरक्षा मोदी सरकार के अधीन है तो कोई व्यक्ति कैसे मिर्च पाउडर और माचिस लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल तक कैसे पहुंच गया?'