डॉक्टर कर रहे हैं पलायन, सरकार नहीं ले रही सुध ....

दर्द - ए - दिल्ली :


संदीप कुमार : उत्तर पूर्वी दिल्ली 


स्वामी दयानंद अस्पताल से डॉक्टर पलायन कर रहे हैं इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सरकार इस विषय को गंभीरता से नहीं ले रही दिलशाद गार्डन स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में डॉक्टरों को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। जिससे वह अस्पताल में इस्तीफा देकर जा रहे हैं ऐसे में कोई नया डॉक्टर भी उनकी जगह आने को तैयार नहीं है ।अस्पताल में 165 डॉक्टर थे लेकिन उनकी संख्या घटती जा रही है यह काफी बड़ी समस्या है। यह बातें दिलशाद गार्डन के पार्षद बीएस पवार ने तेज निगाहें से बातचीत में कही उन्होंने बताया कि निगम के पास इतना बजट नहीं है कि वह कर्मचारियों को वेतन दे सके इसके लिए निगम दिल्ली सरकार पर ही निर्भर है ।दिल्ली सरकार द्वारा बजट ना देने के कारण निगम के कर्मचारियों की हालत दयनीय हो चुकी है



पार्षद ने कहा हम दिल्ली सरकार को पूरे पैसे का हिसाब भी देने को तैयार हैं ।दरअसल निगम को बजट राज्य सरकार द्वारा ही दिया जाता है लेकिन दिल्ली सरकार इसमें निगम की कोई सहायता नहीं कर रही। अब बाहर से आने वाले मरीज भी जीटीबी अस्पताल में ना जाकर उन्ही अस्पतालों में इलाज कराने आ रहे हैं ।मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अस्पताल में बेड की संख्या भी कम पड़ रही है अस्पताल में संसाधनों व डॉक्टरों की कमी और मरीजों की बढ़ती संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिससे मरीजों को इलाज कराने में काफी दिक्कतें हो रही हैं।