हंसराज स्मारक विधालय कृष्णा नगर में मनाया वार्षिक खेल दिवस:

दर्द-ए-दिल्ली 


संवाददाता :- संदीप कुमार 


28 नवंबर को हंसराज स्मारक स्कूल कृष्णा नगर ब्रांच का वार्षिक खेल दिवस स्कूल के प्रांगण में हंसराज स्मारक ग्रुप के चेयरमैन अशोक महाजन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कृष्णा नगर निगम पार्षद संदीप कपूर, स्कूल प्रबंधक भूपेंद्र नाथ महाजन, महामंत्री भूपेंद्र महाजन, स्कूल प्रधानाचार्या अंजू शर्मा एवं दिलशाद गार्डन स्कूल की प्रधानाचार्या अंजू सिंह व प्रबंधक कमेटी के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदे मातरम के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 



स्कूल के छात्र-छात्राओं को अलग-अलग खेलों में विभिन्न वर्गों में विजय प्राप्त होने पर स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप कपूर ने बच्चो को सम्बोधित करते कहा कि जिस तरह स्कूल के अध्यापक/ अध्यापिकाएं आपको शिक्षा व खेल के क्षेत्र बेहतर भूमिका निभाने के लिए प्रयासरत है, उसी तरह आप भी अपने गुरुओं का सम्मान करते हुए उनके बताये रास्ते का अनुसरण करें। स्कूल के चेयरमैन अशोक महाजन खेल समिति के अध्यक्ष अरुण महाजन एवं स्कूल प्रबंधक भूपेंद्र नाथ महाजन द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की...



विद्यालय की इंचार्ज, स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर एवं सभी शिक्षकों व बच्चों के सहयोग से पूरा कार्यक्रम बहुत ही सुचारू रूप से प्रस्तुत किया गया। अंत में महामंत्री हंसराज स्मारक सोसायटी भूपेंद्र महाजन ने सभी आए हुए गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद किया और कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया..