जानिए आपने : इस हफ़्ते कितनी सिगरेट पी है ?

दर्द-ए- दिल्ली 


रेनुका राजपूत : संवाददाता 


दिल्ली में एक दिन सांस लेना औसतन एक दर्जन सिगरेट पीने के बराबर नुकसानदेह है. आप अपने शहर पर क्लिक करके देखें कि आप कितनी सिगरेट पी रहे हैं?


पांच नवंबर, 2018 को दिल्ली की सुबह गहरी धुंध की चादर से ढँकी थी. कुछ इलाक़ों में सुबह-सुबह पीएम 2.5 का स्तर 250 के पार हो चुका था.


प्रदूषण के ख़तरनाक स्तर को देखते हुए दृश्यता की सीमा भी प्रभावित हुई है.



सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक़ सूक्ष्म पार्टिक्यूलेट मेटर (पीम 2.5) का स्तर दिल्ली के कुछ इलाक़ों में 268 माइक्रोग्राम्स पर क्यूबिक मीटर पहुंच चुका है जो सीधे आम लोगों के फेफड़ों तक पहुंचता है.


ध्यान दें कि पीएम 2.5 के लिए वायु गुणवत्ता मानक 15 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है और 81 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ज्यादा कुछ भी ख़राब वायु गुणवत्ता माना जाता है...... 


कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि नई दिल्ली की वायु गुणवत्ता इतनी गंभीर हो गई थी कि वह एक दिन में 45 सिगरेट पीने के बराबर थी. इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने आंकड़े देखे.


अपने शहर पर क्लिक करके जानें कि पिछले हफ़्ते के प्रदूषण के कारण आप कितनी सिगरेट पी चुके हैं