जम्‍मू-कश्‍मीर: कुलगाम और पुलवामा में सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, एक जवान भी शहीद

दर्द-ए-दिल्ली


संवाददाता सन्नी गुप्ता



जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह एक साथ दो जगहों पर आतंकी मुठभेड़ चल रही है। सबसे पहले मुठभेड़ कुलगाम सेक्‍टर में शुरू हुई। कुलगाम के रेडवानी इलाके में एकाउंटर चल रहा है, जहां सेना ने आतंकियों को घेर लिया है। वहीं लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को खाली करा लिया है। 


सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। लेकिन इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। अभी तक मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन शहीद जवान की पहचान प्रकाश यादव के रुप में हुई है।


वहीं दूसरा एनकाउंटर पुलवामा के त्राल सेक्‍टर में चल रहा है। यह मुठभेड़ त्राल के हाफू इलाके में चल रही है। जानकारी के अनुसार भारतीय सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी दक्षिणी कश्‍मीर के कुलगाम सेक्‍टर में छुपे हुए हैं। भारतीय सुरक्षाबलों ने जब इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल दोनों जगह मुठभेड़ जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।