दर्द-ए-दिल्ली
संवाददाता कमल पवार
मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है पर जरूरत है यह महसूस करने की, कहीं हम मोबाइल फोन को जिंदगी से अधिक महत्वपूर्ण ना बना ले , कुछ लोग कानों में एयर फोन लगाकर बात करते हुए सड़क पर निकल जाते हैं लेकिन वह यह भूल जाते हैं कि वह उनकी जिंदगी के लिए घातक साबित हो सकता है..
बीते कुछ वर्षों से लोग ईअर फोन लगाकर सड़कों पर घूमना, रेलवे ट्रैक पार करना तथा वाहन चलाते समय फोन पर बात करना एक आम बात सी हो गई है लेकिन वह सब इस बात से अनजान है कि यह सब उनके लिए जान का जोखिम लेने जैसा साबित हो सकता है
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट
सड़क दुर्घटना में होने वाली सबसे ज्यादा मोतो का कारण वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना है और चालक ही नहीं बल्कि इसका शिकार पैदल चलने वाले लोग भी हो रहे हैं
इसके चलते सरकार द्वारा कई सारे प्रावधान चलाए गए हैं की वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर 1000 का जुर्माना एवं 3 महीने के लिए लाइसेंस निलंबन भी किया जा सकता है
इन सब बातों को देखते हुए जरूरत है कि मोबाइल फोन का सही इस्तेमाल किया जाए वा इसे अभिशाप की जगह वरदान ही बना रहने दिया जाए इसलिए यह सब के लिए अति आवश्यक है कि वह इन सब गतिविधियों से अपना बचाव करें और मोबाइल फोन का इस्तेमाल सही रूप से करें नहीं तो इसके लिए आपको बहुत बड़ा जुर्माना या जान की क्षति भी हो सकती है