नाबालिक के साथ दो पहिया और चार पहिया वाहन हुआ जानलेवा

दर्द-ए-दिल्ली


संवाददाता प्रिंस सोलंकी


पूर्वी दिल्ली: नाबालिक के साथ दोपहिया और चार पहिया वाहन जानलेवा साबित हो सकता है ।ऐसी ही एक घटना खजूरी इलाके में सामने आई है यहां स्कूटी चला रहे 15 साल के नाबालिग ने घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे मोहम्मद राफे को टक्कर मार दी वह सिर के बल सड़क पर गिर गया। उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।उधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नाबालिग चालक को पकड़ लिया। उसके बाद उसे  पुलिस को सौंप दिया गया।



पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग को हिरासत में लेकर बृहस्पतिवार को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है ।इस मामले पर नाबालिग चालक के माता पिता के खिलाफ भी केस दर्ज होगा ।वही पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।म्रतक मोहम्मद राफे के दादा इलाही ने बताया कि परिवार के साथ गली नंबर 2 ए ब्लॉक खजूरी में रहता था ।उनका कपड़े पर कढ़ाई का काम है ।बुधवार रात 8:00 बजे वह घर के बाहर बैठे थे ।वहीं पर उनका पोता खेल रहा था।



उसी दौरान चालक स्कूटी से पहुंचा ।उसी दौरान स्कूटी ने मोहम्मद राफी और उसके साथ खेल रही बच्ची को टक्कर मार दी।