दर्द- ऐ- दिल्ली
संवाददाता कमल पवार
पूर्वी दिल्ली सोनिया विहार व आसपास की लाखों महिलाएं चिकित्सा सुविधा के लिए भटक रही है। यहां पूर्वी निगम द्वारा एक मेटरनिटी सेंटर बनाया गया है, लेकिन इसका लाभ भी महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है। एक तो यहां प्रसव की व्यवस्था तक नहीं है, ऊपर से एकमात्र चिकित्सक है, जो सप्ताह में सिर्फ 3 दिन आती है।लजिसकी वजह से पूरे इलाके में झोलाछाप फल फूल रहे हैं। झोलाछाप के चक्कर में कई लोगों की जान भी जा चुकी है। लेकिन इन पर अंकुश नहीं लग रहा है।
ये बातें सोनिया विहार की पार्षद सुषमा मिश्रा ने पूर्वी निगम की महिला एवं बाल विकास समिति की बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि एक तो निगम इस केंद्र में नियमित रूप से चिकित्सक की व्यवस्था करें साथ ही झोलाछाप के खिलाफ अभियान चलाएं।
जिससे लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर नकेल कसी जा सके। अधिकारियों ने बताया कि निगम में चिकित्सकों की भारी कमी है। इस वजह से अस्पताल में 3 दिन ही चिकित्सक बैठ रही है। झोलाछाप के खिलाफ दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही करता है। उन्हें इस संबंध में कार्यवाही के लिए पत्र लिखा जाएगा।