पीएम मोदी ने हरियाणा को दिए 3 बड़े तोहफे, दिल्ली समेत चार राज्यों को भी होगा लाभ.

दर्द-ए-दिल्ली


संवाददाता-सन्नी गुप्ता


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के लोगों को तीन बड़ी परियोजनाएं समर्पित कीं। पीएम मोदी ने गुरुग्राम के सुल्तानपुर में आयोजित कार्यक्रम में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे और मुजेसर से बल्लभगढ़ तक मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया, जिससे फरीदाबाद और दिल्ली के लोगों की यात्रा काफी सुविधाजनक हो जाएगी। इसके अलावा, पीएम ने यही से देश के पहले श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी किया। यह विश्वविद्यालय पलवल जिले के दुधोला गांव में बनेगा।



देश के पहले कौशल विश्वविद्यालय के निर्माण पर 989 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह विश्वविद्यालय 82.5 एकड़ में बनाया जा रहा है।


कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के चालू होने से न केवल हरियाणा को लाभ मिलेगा, बल्कि राजस्थान, यूपी और कुछ हद तक दिल्ली के लोग भी लाभान्वित होंगे। केएमपी मार्ग पर 580 करोड़ रुपये की लागत आई है।  


तीनों परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुग्राम के सुल्तानपुर गांव में एक बड़ी रैली को भी संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्र और राज्य में सत्तासीन पूर्व की कांग्रेस सरकारों को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने 9 साल आप को पीछे कर दिया। उन्होंने 12 साल लगा दिए, लेकिन परियोजना पूरी नहीं कर सके। मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कॉमनवेल्थ खेलों के लिए केएमपी बनना था, पर झोली में डाले रहे इसे।