पुलिस मुख्यालय की इमारत से कूदकर की खुदकुशी : दिल्ली पुलिस के ACP प्रेम बल्लभ ने

दर्द-ए-दिल्ली 


संवाददाता प्रिंस सोलंकी


मृतक एसीपी की पहचान प्रेम बल्लभ के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है..


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एसीपी ने पुलिस हेडक्वाटर की दसवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. घटना गुरुवार सुबह की है. मृतक एसीपी की पहचान प्रेम बल्लभ के रूप में की गई है. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि नोएडा में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल के एसीपी ने खुद को गोली मारकर ख़ुदकुशी कर ली थी...



इस घटना के बाद एसीपी की पत्नी ने भी नोएडा स्थित अपने अपार्टमेंट की बालकनी से कूदकर ख़ुदकुशी की कोशिश की थी. दिल्ली पुलिस के एसीपी अमित कुमार सिंह ने खुद को कमरे में बंद कर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. एसीपी की खुदकुशी के बाद उनकी पत्नी ने भी चौथी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की थी. इस घटना के सामने आने के बाद नोएडा सेक्‍टर-100 स्थित अपार्टमेंट के लोगों ने तत्‍काल नोएडा पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दोनों को नजदीकी अस्पताल ले गई. यहां एसीपी को मृत घोषित कर दिया गया था...



वहीं कुछ दिन पहले ही दिल्ली सचिवालय में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी. 35 वर्षीय हेड कांस्टेबल सोहन वीर सिंह दिल्ली सचिवालय के गेट नम्बर-3 की वीवीआईपी पार्किंग में तैनात थे. सोहनवीर की एक दिन पहले उनके ससुरालवालों ने जमकर पिटाई की थी. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद सिंह काफी परेशान थे. मौके पर सिंह ने एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा है.



सुसाइड नोट में सिंह ने खुद की परेशानियों का जिक्र किया है. उन्होंने सुसाइड नोट में पत्नी से झगड़े और खुद की पिटाई के बारे में लिखा है. सिंह के साथ उनके ससुरालवालों ने गुरुवार को मारपीट की थी, जिसका पड़ोसियों ने वीडियो बना लिया था. वीडियो वायरल होने के बाद से सिंह काफी परेशान थे. वीडियो में पुलिस की वर्दी में एक शख्स सिंह की पिटाई करते हुए दिख रहा है. सिंह के परिजनों का कहना है पिटाई करने वाला शख्स उनका साला है, जो यूपी पुलिस में कार्यरत है.