सलमान खान ने गृहमंत्री रिजिजू के साथ पहाड़ों पर 10 किमी चलाई साइकिल...

दर्द-ए-दिल्ली 


संवाददाता :- संदीप कुमार 


बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के मेचुका में आयोजित एक अडवेंचर फेस्टिवल में भाग लेने और माउंटेन बाइसाइकिल रेस का उद्घाटन करने पहुंचे। रेस के दौरान अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ साइकल चलाते भी दिखे।



इस फेस्टिवल में सलमान अरुणाचल प्रदेश की पारंपरिक वेशभूषा में दिखे। अपने चहेते अभिनेता को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सलमान खान के साथ फिल्म 'ट्यूबलाइट’ के बाल कलाकार मार्टिन रे भी मौजूद थे। इसके बाद सलमान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू और राज्य के सीएम पेमा खांडू के साथ अरुणाचल एमटीबी रेस का उद्घाटन किया। इसके बाद तीनों ने 10 किलोमीटर साइकिल की सवारी की, जिसका एक विडियो भी सामने आया है।..



गौरतलब है कि दस नवंबर से लुधियाना में अपनी फिल्म 'भारत' की शूटिंग कर रहे बॉलीवुड स्टार सलमान खान को लेने के लिए गुरुवार सुबह अचानक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू हलवारा एयरपोर्ट पर पहुंचे। महज बीस मिनट के अंदर उनका निजी विमान सलमान को साथ लेकर उड़ गया। 


सलमान खान रिजिजू के पुराने व घनिष्ठ मित्र भी हैं। रिजिजू का विमान सुबह 7.51 बजे भारतीय वायु सेना के अहम स्टेशन हलवारा पहुंचा और सलमान को लेकर 8.10 बजे वापस उ़़ड गया। इस दौरान 20 मिनट हलवारा एयरपोर्ट पर रके केंद्रीय मंत्री ने एयरफोर्स अधिकारियों के साथ कोई बैठक नहीं की। उन्होंने सिर्फ चाय व हल्का स्नैक्स लिया। 


सलमान खान पिछले 12 दिन से लुधियाना के हयात रिजेंसी में ठहरे थे। वह देर रात होटल से चेकआउट कर गए थे। सुबह दो कारों में दो अन्य लोगों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे और सीधा अंदर प्रवेश कर गए। इस दौरान आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन एयरफोर्स स्टेशन के बाहर व आसपास कड़ी सुरक्षा थी।