सिग्नेचर ब्रिज को लेकर सक्रीय हुई पुलिस




दर्द -ऐ -दिल्ली 

 

संवाददाता कमल पवार 

 

सिग्नेचर ब्रिज पर लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई है नियम तोड़ने वालों के वाहनों का चालान किया जा रहा है  पुल पर खड़े वाहनों का चालान किया जा रहा है पुल पर खड़े वाहनों को भी जब्त किया जा रहा है तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने के कारण गत दिनों हुए दो हादसों में 3 लोगों की जान जा चुकी है इसके बाद नियम तोड़ने पर करीब 23 सौ वाहनों का चालान किया गया है और सैकड़ों वाहन जब्त भी किए गए हैं इससे स्टंटबाजो के भी होश उड़ गए हैं

 



पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ब्रिज पर यातायात पुलिस और थाना पुलिस की टीमें तैनात की गई है महिला कर्मी समेत आठ सदस्य विभिन्न प्वाइंट पर वाहन चालकों पर नजर रख रहे हैं ब्रिज के दोनों ओर से आने वाली सड़क पर सिविल लाइन सर्कल और खजूरी सर्कल के यातायात कर्मी को तैनात किया गया है वाहनों को जब्त करने के लिए दो क्रेन भी लगाई गई है

 

 


 

ब्रिज पर दुर्घटना ना हो इसके लिए यातायात पुलिस ने दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम डीटीटीडीसी को पत्र लिख उपाय करने का अनुरोध किया है यातायात पुलिस उपायुक्त डॉ ए कोन द्वारा 13 नवंबर को लिखे पत्र में विभाग को लिखा है कि दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर विभाग सिग्नेचर ब्रिज व आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक मार्शल और गार्ड की तैनाती करें साथ ही सीसीटीवी कैमरे स्पीड लिमिट वाले बोर्ड कैट्स आई और रेबल लगाए जाने शहीद सुरक्षा के अन्य उपाय किए जाएं

 

डीटीटीडीसी के परियोजना प्रबंधक शिशिर बंसल ने कहा कि ब्रिज पर साइन बोर्ड लगाया जा चुका है वहां सुरक्षात्मक उपाय को लेकर भरसक प्रयास किए जाएंगे