व्हाट्सएप करेगा कांटेक्ट सेव करना आसान

दर्द ए दिल्ली 


चेल्सी रघुवंशी संवाददाता 


व्हाट्सएप बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए लगातार नए-नए फीचर जारी कर रहा है. अब कंपनी दोनों फीचर पेश करने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप ने ऐड कोंटेक्ट और क्यूआर कोड फीचर पेश किया है. आपको बता दें कि ऐड कोंटेक्ट फीचर के जरिए यूजर व्हाट्सएप इस्तेमाल करते समय किसी भी नए नंबर को आसानी से जोड़ पाएंगे. ऐसा करने से कोंटेक्ट यूजर की कांटेक्ट लिस्ट में चला जाएगा. इसके अलावा, क्यूआर कोड फीचर के तहत कोई भी यूजर अपना नंबर किसी से भी तुरंत शेयर कर पाएंगे डब्वल्यूएबीटाइफ़ो के मुताबिक, यह दोनों फीचर फिलहाल आईओएस और एंड्रॉयड पर उपलब्ध नहीं है. कंपनी इन फीचर्स पर काम कर रही है आने वाले समय में इन्हें अधिकारिक तौर पर जारी किया जा सकता है.



एड फीचर होगा रिप्लेस: इसके पहले जब भी कोई कांटेक्ट सेव करना होता था, तो यूजर को ऐड पर क्लिक करना पड़ता था. फिर भी व्हाट्सएप यूजर को सीधे फोन की कांटेक्ट लिस्ट में चला जाता था. अब इस फीचर को रिप्लेस या रीडिजाइन कर ऐड के नाम से पेश किया जाएगा. इस फीचर के आने के बाद यूजर व्हाट्सएप से बिना एग्जिट किये कांटेक्ट सेव कर पाएंगे. आपको बता दें कि कांटेक्ट सेव करते समय यूजर को देश भी चयनित करना होगा. इसके बाद ही कांटेक्ट ऐड होगा.



क्यूआर कोड: इसके जरिए यूज़र्स अपना नंबर या इससे जुड़ी जानकारी दूसरों से आसानी से शेयर कर पाएंगे. यह फीचर इंस्टाग्राम के नेमटैग और स्नैपचैट के स्नैपकोड की तरह ही काम करेगा. व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हुए यूजर केवल क्यूआर कोड को स्कैन करके किसी नये कांटेक्ट को जोड़ पाएंगे. इन फीचर्स के लिए कंपनी द्वारा जारी बीटा वर्जन का इंतजार करना होगा.