व्हाट्सएप की तरह मैसेंजर पर भी कर सकेंगे मेसेज डिलीट

दर्द ए दिल्ली 


शिवानी बिष्ट संवाददाता 


 


फेसबुक मैसेंजर पर भी अब यूजर मैसेज को अनसेंड कर पायेंगे. फेसबुक ने मैसेंजर में अनसेंड फीचर को यूजर्स के जरिए करना शुरू कर दिया है. इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि यूजर्स अपने चैट से भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं. पहले ऐसा नहीं था. पहले यूजर्स जब भी मैसेज डिलीट करते थे. तो बस सिर्फ यूजर्स के ही चैट बॉक्स से डिलीट होता था, लेकिन अब डिलीट करने पर मैसेज यूजर्स के साथ साथ मैसेज रिसीवर करने वाले के इनबॉक्स से भी डिलीट हो जाएंगे. फेसबुक से  भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के लिए 10 मिनट के समय सीमा तय की है.



एन्सेंड फीचर के जरिए चैट के साथ-साथ भेजे गए फोटोज और वीडियो को डिलीट कर सकते हैं इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को भेजे गए मैसेज पर टैप कर उसे थोड़ी देर के लिए फोल्ड करना होगा. इसके बाद रिमूव फॉर एवरीवन का ऑप्शन आएगा. इससे टेप कर के यूजर भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं. फिलहाल, इस फीचर  को बोलीविया, पोलैंड, कोलंबिया और लिथुआनिया जैसे देशों में जारी किया गया है. उम्मीद की है कि जल्दी यह फीचर भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में भी जारी किया जायेगा.