छठपर्व बना सेल्फी पर्व

दर्द ए दिल्ली...


सन्नी गुप्ता संवाददाता..... 


सैल्फी का चलन इस समय जोरो पर है...लोग चलते-चलते सैल्फी लेना या फिर जान जोखिम में डाल कर सैल्फी लेना नही छोडते....इस तरह का चलन इस वार छठ पूजा में छाया रहा.... जहां एक तरफ श्रद्धालुओं ने यमुना में छठ माई की पूजा अर्चना की तो वही दूसरी तरफ श्रद्धालुओं ने सैल्फी भी खूब जमकर ली..... किस तरह से श्रद्धालुओं सैल्फी लेने में मग्न है...यमुना के अंदर पानी में पूजा करते वक्त सैल्फी ले रहे है.....श्रद्धालुओं की माने तो सैल्फी जरुर लेनी चाहिए.... इससे हमारे त्यौहारों की यादगार बनी रहती है....और दूसरों को सैल्फी भेज कर हम अपने त्यौहार की खुशियों को दुगना कर लेते है....लेकिन तेज निगाहें आपसे अपील करता हैं कि सैल्फी लें जरुर मगर अपने को सुरक्षित रख कर...