आकर्षण का केंद्र बनी सेमी हाई स्पीड ट्रेन टी -18 देखने के लिए उमड़ी भीड़

Reported By : Kamal Pawar


मेक इन इंडिया के तहत इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में बनी आधुनिक सुविधाओं से देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन टी-18 ,शनिवार को यह हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रही I  इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह पर यह ट्रेन देखने के लिए कड़ाके की सर्दी में भी लोग पहुंचे I


 

आने वाले दिनों में ट्रेन टी-18 दिल्ली से वाराणसी तक चलती है I दिल्ली से सुबह 6:00 बजे चलेगी ,वाराणसी से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी I इलाहाबाद जंक्शन व कानपुर में दो-दो मिनट का स्टॉपेज रहेगा I ट्रायल रन के तहत शुक्रवार रात 12: 55 बजे दिल्ली से छुटी ट्रेन शनिवार सुबह 7:48 बजे इलाहाबाद जंक्शन के नवनिर्मित छह नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची I इसे सुबह 7:20 बजे पहुंचना था I  लेकिन फिरोजाबाद के पास ब्रेकिंग सिस्टम की जांच व कानपुर स्टेशन पर स्टाफ बदलने की वजह से कुछ विलंब हुआ I  दिल्ली के लिए इसकी वापसी 2:00 बजे थी I लेकिन सेंसर में कुछ समस्या की वजह से यह 2:26 बजे छुट्टी छूटते ही इसने  रफ्तार पकड़ लीI  डीआरएम अमिताभ ने बताया कि यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है I फिलहाल 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी I


 अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन टी-18 शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंची ट्रायल रन के तहत शुक्रवार रात 12:55 बजे यह दिल्ली से छुट्टी थी I यहां इलाहाबाद जंक्शन पहुंचने पर यह ट्रेन रेल कर्मियों के साथ-साथ यात्रियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रही I जब तक यह दिल्ली के लिए वापस नहीं हुई लोग इसे देखने के लिए पहुंचते रहे I