Reported by-सन्नी गुप्ता
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए तीसरी बार इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल शुरू किया है. अगर यह ट्रायल सफल रहा, तो जल्द ही दिल्ली में एक हजार ई-बसें शुरू कर दी जाएंगी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए केजरीवाल सरकार 1,000 इलेक्ट्रिक बस चलाने की तैयारी में है. इसके लिए दिल्ली सरकार लगातार अलग-अलग कंपनियों की बस ट्रायल के तौर पर चलवा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को इलेक्ट्रा कंपनी की बस का ट्रायल शुरू किया गया. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर ट्रायल की शुरुआत की.
यह तीसरी बस है, जिसे दिल्ली सरकार ने ट्रायल के तौर पर चुना है. इससे पहले से दो कंपनियों की बसें दिल्ली में ट्रायल के तौर पर चल रही है. फिलहाल यह इलेक्ट्रा बस दिल्ली के रूट नंबर- 534 आनंद विहार आईएसबीटी से महरौली टर्मिनल के बीच चलेगी.
ट्रायल में ही खर्च हो रहे हैं महीनों
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण के बीच बसों के ट्रायल में ही काफी समय लग रहा है, जो चिंता का विषय है. हालांकि परिवहन मंत्री ने इस देरी के लिए बस कंपनियों को जिम्मेदार बताया है. उनका आरोप है कि बस कंपनियां ही बसें देरी से भेज रही हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में पहले से ही दो कंपनियों की इलेक्ट्रिक बसें ट्रायल के तौर पर चल रही है लेकिन सूत्र बताते हैं कि उन दोनों कंपनियों की बसों से दिल्ली सरकार संतुष्ट नहीं है. लिहाजा कई और इलेक्ट्रिक बसों की कंपनियों को अपने बस ट्रायल के तौर पर दिल्ली सरकार को भेजने को कहा गया है.
परिवहन मंत्री बोले- जल्द मिल जाएंगी दिल्ली को इलेक्ट्रिक बसें
दिल्ली के परिवहन मंत्री का कहना है कि अगले कुछ दिनों में हम इन कंपनियों में से एक की बस को फाइनल कर लेंगे और फिर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी यानी अगर सब कुछ तय शेड्यूल के अनुसार ही हुआ, तो दिल्ली में जल्द 1,000 इलेक्ट्रिक बसें आ जाएंगी. इससे न सिर्फ दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिलेगी, बल्कि परिवहन व्यवस्था भी मजबूत होगी. उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली सरकार का यह दावा सच साबित होगा और दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिलेगी.
क्या है इस इलेक्ट्रिक बस की खासियत?
गुरुवार से ट्रायल पर चलने वाली इलेक्ट्रा कंपनी की ये इलेक्ट्रिक बस कई खूबियों से लैश है. महज 5 घंटे में यह बस पूरी तरह से चार्ज हो जाती है. एक बार चार्ज होने के बाद इससे कम से कम 300 किलोमीटर की यात्रा की जा सकती है. इस बस में 35 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. हालांकि बसों में उससे कई गुना ज्यादा लोग खड़े होकर भी सफर कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि बुजुर्गों के लिए इस बस में विशेष सुविधा की गई है.