अक्षरधाम स्थित खेल गाव में लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया

Reported by-रेनुका  राजपूत 


लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया इसमें स्कूल की सभी शाखाओं के बच्चों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष  व्  उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बच्चों में  बेहतर भविष्य छुपा है देश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए बच्चों के अन्दर   छिपी प्रतिभा का विकास जरूरी है प्रतिभा का विकास तभी संभव है ,जब इन बच्चों को बेहतर अवसर और संसाधन प्रदान किए जाए उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे अधिक युवा शक्ति भारत के पास मौजूद है उनको  बेहतर दिशा प्रदान करने की जरूरत है इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित मुकाबलों को देखा और विजेता विधार्थियों को सम्मानित भी किया



इस अवसर पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न योजनाओं के तहत देश को बेहतर बनाने और उसको उचित अवसर देने का काम कर रहे हैं इसका लाभ देशों के करोड़ों युवाओं को मिल रहा है शिक्षा से लेकर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं आगे बढ़ते इन अवसरों के लाभ उठाने की जरूरत है कार्यक्रम में मौजूद दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त संजय सिंह ने कहा कि भारत एक मजबूत युवा शक्ति वाला देश है इन युवाओं में अपार प्रतिभा छुपी  है जिस को निखारने का काम ऐसे विधालयो के माध्यम से हो रहा है



इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी मनोज त्यागी जिला उपाध्यक्ष मोहन गोयल ,मीडिया विभाग के प्रदेश सहप्रमुख आनंद त्रिवेदी सहित कई पदाधिकारी व हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक शामिल रहे..