बीजिलेंस टीम के हत्थे चढा ,चलती ट्रेन में वसूली करने वाला T.T.E....
Reported by :-  रेनुका राजपूत 

 

फरीदाबाद से नई दिल्ली रेल रूट पर चलने वाले लोकल मुसाफिरों के लिए राहत भरी खबर है रोजाना चलती ट्रेन में तंग करते हुए वसूली कर रहा एक टीटीइ आखिरकार विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ गया पांच सदस्य गठित टीम ने जिस वक्त नकली टीटीई  को पकड़ा वह फुल यूनिफॉर्म में था उसके पास से बरामद रेलवे की रसीद बुक 2 साल पहले चोरी हुई थी साथ ही आरोपी के पास से रेलवे के ही दस्तावेज बरामद हुए हैं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है


 

 

पुलिस के मुताबिक संदीप कुमार रेल भवन रेल मंत्रालय में कार्यरत है उनकी कंप्लेंट पर केस दर्ज हुआ है दरअसल काफी समय से लोकल रूट के मुसाफिरों से शिकायत मिल रही थी कि फरीदाबाद नई दिल्ली के बीच में एक टीम नकली टीटी की ट्रेन में टिकट चेक करता है इस बाबत रेल मंत्रालय रेल भवन सेओ एस डी  टिकट जांच के निर्देश पर टीम का गठन किया गया जिसमें सेंट्रल टिकट जांच दल के उप मुख्य निरीक्षक संदीप चोरसे विवेक सिघाई हेमंत शर्मा विनीत दीक्षित सुमित डेरिया शामिल थे विजिलेंस टीम ने शनिवार रात अचानक कोसी कलां नई दिल्ली एएमयू में जांच शुरू की टीम को इसी ट्रेन में एक शख्स टीटीई की वर्दी पहनकर टिकट चार्ज करते हुए दिखाई दिया विजिलेंस टीम ने पहले उसकी हरकतों पर नजर रखी फिर रोककर परिचय पत्र दिखाने के लिए कहा हेकड़ी  में आरोपी ने उल्टा ही विजिलेंस टीम से पूछ लिया कि आप लोग कौन और किस हैसियत से आई कार्ड मांग रहे हो


 

जब विजिलेंस टीम ने अपना परिचय दिया तभी वह फर्जी टीटीई सकपका  धक्का-मुक्की करते हुए वहां से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया तलाशी के दौरान उसके पास से एक रेलवे की रसीद बुक किराए की सूची और फर्जी पहचान पत्र मिला जांच के दौरान पता चला कि जिस नंबर की रसीद उसके पास से मिली है इसके गायब होने की शिकायत 2 साल पहले रेलवे की तरफ से पी के दहिया ने की थी जबकि परिचय पत्र उत्तर मध्य रेलवे झांसी से जारी है अफसरों ने आरोपी को नई दिल्ली जी आर पी के हवाले कर दिया पुलिस ने एक अधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया