Reported by-प्रीती गौतमपूर्वी दिल्ली- यमुनापार की सबसे विस्तृत सोसाइटी भजनपुरा कोऑपरेटिव सोसाइटी सदस्यों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर भी गंभीरता से काम कर रही हैं। सोसाइटी ने अपने मुख्यालय पर भजनपुरा सी-62,गली नं.-2 में गत अक्टूबर 2018 से एलोपैथिक व होम्योपैथिक डिस्पेंसरी की शुरुआत कर दी थी, जो निरन्तर जारी है। अब सोसाइटी अपनी अन्य ब्रांचों में भी इस योजना को शुरु करने की तैयारी कर रही है। इसके तहत अब सोसाइटी अपनी दूसरी ब्रांच शिव विहार में भी नए साल पर 4 जनवरी 2019 को एलोपैथिक डिस्पेंसरी की शुरुआत करने जा रही है। इस बात की जानकारी सोसाइटी महासचिव आर.के. शर्मा ने दर्द-ए-दिल्ली से बातचीत के दौरान दी। उन्हौंने बताया कि पहले हम शिव विहार में एलौपैथिक डिस्पेन्सरी की सुविधा सदस्यों को देंगे। जिसके तहत सोसाइटी सदस्य मात्र 10 रुपये की पर्ची कटवाकर इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसमें एलोपैथिक डॉक्टर फीस सहित 3 तीन दवाई उपलब्ध कराई जायेगी।
भजनपुरा कोऑपरेटिव सोसाइटी की शिव विहार ब्रांच 4 जनवरी से देगी सदस्यों को स्वास्थ्य लाभ सेवा लाभ--आर के शर्मा