दिल्ली के करावल नगर में पकड़ी हथियारों की अवैध फैक्ट्री

दर्द-ए-दिल्ली 


संवादाता सन्नी गुप्ता 


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हथियार बनाने की एक अवैध फैक्ट्री पकड़ी है। फैक्ट्री करावल नगर निवासी इकबाल नाम का व्यक्ति चला रहा था। इससे तीन ऑटोमेटिक कार्बाइन, दो पिस्टल, तीन कट्टे, 16 कारतूस और स्पेयर मैग्जीन सहित बड़ी मात्र में हथियार बनाने का सामान भी बरामद हुआ है। इससे पूछताछ में मिली जानकारी के बाद क्राइम ब्रांच ने मदनगीर निवासी बदमाश राज कार्तिक को भी गिरफ्तार किया है।



क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त डॉ. जी राम गोपाल नाइक के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली कि इकबाल मोहम्मद पूर्वी दिल्ली में अपने घर में हथियारों की अवैध फैक्ट्री चला रहा है। 27 नवंबर को वह हथियारों की सप्लाई लेकर जाने वाला है। इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर आनंद विहार बस अड्डे के पास उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास एक सेमी ऑटोमेटिक कार्बाइन, ऑटोमेटिक पिस्टल, तमंचा व सात कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके घर पर छापा मारा। यहां से दो सेमी ऑटोमेटिक कार्बाइन, दो कट्टे, 9 कारतूस, एक पिस्टल और स्पेयर मैग्जीन सहित बड़ी मात्र में हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। आरोपित ने बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों के बीच हथियार की आपूर्ति करता था। उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई बदमाशों ने उससे हथियार खरीदे थे। इनमें से कई पुलिस के हाथों मारे भी जा चुके हैं। आरोपित अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा बदमाशों को कार्बाइन, स्वचालित पिस्टल और कट्टे बेच चुका है। वह एक कार्बाइन डेढ़ लाख, स्वचालित पिस्टल 30 से 40 हजार और एक कट्टा पांच हजार में बदमाशों को देता था। इकबाल ने कुख्यात गैंगस्टर राज कार्तिक के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।