दिल्ली पुलिस के नए मुखिया की दौड़ में प्रभात सिंह,अजय कश्यप,एस एन श्रीवास्तव।





Reported by : शिवानी बिस्ट 


(प्रदीप महाजन)अमूल्य पटनायक का दिल्ली पुलिस कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनकी जगह लेने के लिए सबसे आगे 1985 के आईपीएस प्रभात सिंह, आईपीएस अजय कश्यप,आईपीएस एस एन श्रीवास्तव के साथ ही 1987 के आईपीएस ताज हसन और1988 के आईपीएस एस बी के सिंह का नाम MHA के पैनल लिस्ट में है। जानकर सूत्रों के अनुसार प्रभात सिंह, अजय कश्यप के साथ साथ श्रीवास्तव की पैरवी कई स्तर पर की जा रही है।जल्दी ही उपरोक्त में से दिल्ली पुलिस को नया मुखिया मिलेगा।