दिल्ली वालों के लिए गाजियाबाद,फरीदाबाद,बल्लभगढ़ पहुंचना होगा आसान....डीएमआरसी

Reported by-सन्नी गुप्ता



दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन (रिठाला-दिलशाद गार्डन) कॉरिडोर का नया सेक्शन दिलशाद गार्डन से न्यू बस अड्डा (गाजियाबाद) तक बनकर तैयार है। इसका तकनीकी परीक्षण भी जारी है। डीएमआरसी नए साल के मौके पर लोगों को इस सेक्शन का तोहफा देने वाला है। इसके शुरू होने से गाजियाबाद के यात्रियों का गुरुग्राम, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ पहुंचना आसान हो जाएगा।  सेक्शन की डेडलाइन दिसंबर 2018  है। इसे 31 दिसंबर या इसके बाद खोला जा सकता है।  इस सेक्शन पर आठ मेट्रो स्टेशन होंगे, जिनमें शहीद नगर, राज बाग, राजेंद्र नगर, श्याम पार्क मोहन नगर, अर्थला, हिंडन विहार और नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे। इस सेक्शन की लंबाई 9.41 किमी है।  रेड लाइन का यह पांचवां सेक्शन होगा। इसके खुलने से रेड लाइन की लंबाई 34.56 किमी हो जाएगी और स्टेशनों की संख्या 21 से बढ़कर 29 हो जाएगी। रेड लाइन पर डेस्टीनेंशन स्क्रीन पर नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन का नाम जोड़ दिया गया है।      


 

दिल्ली वालों के लिए गाजियाबाद पहुंचना आसान होगा

इस सेक्शन के खुलने से दिल्ली की अन्य मेट्रो लाइनों पर सफर करने वाले लोगों का गाजियाबाद पहुंचना अब आसान हो जाएगा। इससे पहले लोग दिलशाद गार्डन से सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करके गाजियाबाद पहुंचते थे। इस बीच लोगों को जीटी रोड पर भारी जाम का भी सामना करना पड़ता था। मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद यहां दिल्ली की गाजियाबाद क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर होगी।      

 

गुरुग्राम, बल्लभगढ़ और फरीदाबाद का भी खुलेगा रास्ता

इस सेक्शन के खुलने से गाजियाबाद के लोगों के लिए हरियाणा के गुरुग्राम और बल्लभगढ़ पहुंचना आसान हो जाएगा। गुरुग्राम पहुंचने के लिए यात्रियों को रेड लाइन पर गाजियाबाद से पहले कश्मीरी गेट पहुंचना होगा।  उसके बाद उन्हें येलो लाइन पर इंटरचेंज कर कम समय में गुरुग्राम पहुंचने की सुविधा मिलेगी। वहीं कश्मीरी गेट से ही वायलेट लाइन के जरिए फरीदाबाद पहुंचना आसान हो जाएगा।

उधर, बल्लभगढ़ पहुंचने के लिए गाजियाबाद के यात्रियों को रेड लाइन के जरिये इंद्रलोक पहुंचना होगा। इसके बाद यात्रियों को ग्रीन लाइन पर इंटरचेंज करना होगा । इससे यात्री कुछ ही समय में बहादुरगढ़ सिटी तक पहुंच सकेंगे।      

इन स्टेशनों पर होगा इंटरचेंज
रेड लाइन का नया सेक्शन खुलने के बाद गाजियाबाद की ओर से आने वाले यात्रियों को वेलकम मेट्रो स्टेशन पर पिंक लाइन पर इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी। यहां इंटरचेंज के बाद यात्री शिव विहार और त्रिलोकपुरी पहुंच सकेंगे। दूसरा इंटरचेंज कश्मीरी गेट होगा, यहां येलो लाइन पर इंटरचेंज की सुविध होगी, जहां से यात्री गुरुग्राम और समयपुर बादली व वॉयलेट लाइन पर मेट्रो बदलकर एस्कॉर्ट मुजेसर फरीदाबाद पहुंच सकेंगे। तीसरा इंटरचेंज इंद्रलोक पर ग्रीन लाइन पर होगा। इसके बाद चौथा इंटरचेंज नेताजी सुभाष प्लेस पर होगा, जहां से यात्री मजलिस पार्क और पश्चिमी दिल्ली की ओर जाने के लिए मेट्रो बदल सकेंगे।