ड्राइविंग लाइसेंस डीएल 3 माह के लिए हो सकते हैं निलंबित ....




Reported by-सन्नी गुप्ता 

नोएडा गौतम बुद्ध नगर के 50,000 से अधिक वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस डीएल 3 माह के लिए निलंबित हो सकते हैं 1 जनवरी से 30 नवंबर तक नियमों के उल्लंघन पर हुए चालान के आधार पर यातायात विभाग उन वाहन चालकों का डाटा तैयार कर रहा है जो डीएलएल निलंबित करने की श्रेणी में आ रहे हैं

                          


 

यातायात विभाग के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित रोड सेफ्टी कमेटी के निर्देश के अनुसार सड़क पर ओवर स्पीड चलने ,शराब पीकर, वाहन चलाने सड़क पर विपरीत दिशा में वाहन दौड़ाने व लाल बत्ती जंप कर चलने पर चालान के साथ इन वाहन चालकों के लिए निलंबित करने का प्रावधान है जनवरी से 15 दिसंबर तक कुल 5 लाख 62 हज़ार से अधिक वाहन चालकों के चालान कटे हैं इनमें से करीब 2लाख 95 हज़ार  वाहन चालक डीएल निलंबित करने की श्रेणी में आ रहे हैं अभी केवल उन वाहन चालकों के डीएल निलंबित करने की संतुति की तैयारी चल रही है जो वाहन गौतमबुधनगर में रजिस्टर्ड हैI