ज्ञानद्वीप विधा भवन यमुना विहार में युगांशु फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

दर्द-ए-दिल्ली


संवाददाता सन्नी गुप्ता


युगांशु फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार एक दिसंबर  को किया गया। रक्तदान शिविर ज्ञानदीप विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल यमुना विहार दिल्ली 53 पर गुरु तेग बहादुर अस्पताल के सौजन्य से आयोजित किया। शिविर में करीब 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। संस्था के संस्थापक टी.आर.गर्ग ने बताया कि संस्था बीते कई वर्षों से संस्था रक्तदान शिविर लगा कर देश सेवा में अपना अहम योगदान कर रही है। यही नही संस्था समाज के अन्य क्षेत्रों में भी अनेक समाजसेवा के काम कर रही है। संस्था के ट्रस्टी पंकज गर्ग ने बताया कि हमें बहुत खुशी होती है कि संस्था के द्वारा एकत्र रक्त जरुरतमंदो के काम आकर उनकी जान बचाता है।



युगांशु फाउन्डेशन की चेयरमैन ने बताया कि यदि हम किसी को जीवनदान नही दे सकते तो कम से कम रक्त एकत्र करके उनकी जान बचाने के लिए प्रयत्न तो कर सकते हैं। ये रक्तदान शिविर उसी की मिशाल है। उन्होंने अपनी युगांशु फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारियों एंव सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य संस्था इसी तरह के शिविर लगाकर समाज सेवा में अपना अहम योगदान देती रहेगी। इस मौके पर गुरु तेग बहादुर अस्पतला से डॉक्टर्स की टीम भी मौजूद रही।