दर्द-ए-दिल्ली
संवाददाता रेनुका राजपूत
रोहणी दिल्ली के स्वर्ण जयंती पार्क (जैपनीज़ पार्क) में दिल्ली लाफ्टर क्लब द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन 5 दिसंबर बुधवार को किया गया। इस कार्यक्रम में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और यूनिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित विश्वभर में प्रख्यात हास्य योग ट्रेनर कमलेश मसाला वाला जी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली लाफ्टर क्लब के अध्यक्ष अरुण सेठी ने दिल्ली लाफ्टर क्लब की उपलब्धियां और गतिविधियां बताते हुए हास्य योग ट्रेनर कमलेश से जनता का परिचय करवाया। बता दें कि कमलेश मसाला वाला लंदन टेड टॉक में "लाफ्टर इस बेस्ट मेडिसिन" के प्रथम स्पीकर के रूप में विश्वभर में प्रख्यात हुए थे।
कार्यक्रम में उन्होंने "हास्य योग, एक अद्भुत विधा" के बारे में बहुत सी बातें बताएं की किस तरह हँसना हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस विशेष कार्यक्रम में कमलेश मसाला वाला ने न सिर्फ हंसने पर ज़ोर दिया बल्कि भावनाओं को व्यक्त करते हुए रोने को भी स्वास्थ्य और सरल जीवन के कारगार बताया। उन्होंने बताया की हाल ही में उन्होंने एक फॉउंडेशन स्थापित की है जो "क्राइंग क्लब" के नाम से विश्व में प्रख्यात हो रही है। उन्होंने "टीयर्स टू चियर्स" पर बल देते हुए यह दावा किया कि इसके द्वारा कुछ ही वर्षों में भारत देश नो सुसाइड वाला देश बन जाएगा, क्योंकि जब भावनाओं की अभिव्यक्ति होगी तो दिलों-दिमाग के विकार स्वयं ही नष्ट हो जाएंगे। जिससे, इंसान तनाव से मुक्त जीवन व्यतीत कर पाएगा, इसलिए देश में आत्महत्या जैसे मुद्दे खत्म हो जाएंगे। बता दें की कमलेश मसाल वाला के इस अत्यंत अनूठे कार्यक्रम की चर्चा देश और विदेश में हो रही है। इस सोच को हर जगह से सराहना मिल रही है। देश की अत्यंत प्रभावशाली बीबीसी ने भी क्राइंग क्लब के प्रति रुचि दिखाते हुए,
मसाला वाला के साथ एक साक्षात्कार कार्य्रकम कर उनकी सोच को प्रकाशित भी किया है। अंत में मसाला वाला ने सभी सदस्यों को जीवन के महत्व को समझाते हुए जी भर के जीने का सन्देश दिया। नाचते गाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। दिल्ली लाफ्टर क्लब के अधिकारियों ने कमलेश को अपनी पुस्तक हास्य तरंग उपहार के रूप में देकर जलपान के पश्चात विदा किया। सभी उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम की भरपूर सराहना करते हुए समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए लाफ्टर क्लब के योगदान की प्रशंसा की।