Reported by-:सन्नी गुप्ता
उत्तर-पश्चिम दिल्ली-:बंधन बैंक ग्राहकों के लिए सुविधाओं का भंडार है और बंधन बैंक की कामयाबी इस बात से भी लगाई जा सकती है कि दिल्ली एनसीआर में बंधन बैंक की निरंतर शाखाएं खुल रही है। गत 4 दिनों में दिल्ली में चार शाखायें खोल कर बंधन बैंक ने जनता के प्रति अपने विश्वास को कायम किया है। इसी श्रंखला में शुक्रवार को पीतमपुरा में भी नई ब्रांच का शुभारंभ किया गया।
शाखा का शुभारम्भ इंजीनियर इंक्लेव यू.जी. फ्लोर, रोड नंबर 44 पीतमपुरा में किया गया। जिसके शुभारम्भ में मुख्य अतिथि के रुप में नॉर्थ वेस्ट डिप्टी कमीश्नर व डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह दुर्सावत और विशेष अतिथि के रूप में रोहिणी एसडीएम नरेंद्र शेखर पति त्रिपाठी, के साथ सरस्वती विहार एसडीएम डॉ. मोहम्मद रेहान रजा पहुंचे। इस अवसर पर बैंक प्रबंधक पूजा चौधरी, रीजनल हैड अजीत श्रीवास्तव के साथ क्लस्टर हैड अनीस रोशन ने हस्तियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तत्पश्चात अतिथियों ने बैंक पदाधिकारियों सहित फीता काट दीप प्रज्वलन कर ब्रांच का शुभारंभ किया।
इस मौके पर डीएम सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि बंधन बैक की पीतमपुरा शाखा का शुभारम्भ करने का मुझे मौका मिला साथ ही उम्मीद भी करता हूं कि बंधन बैंक जनता को आर्थिक बंधनों से मुक्त करायेगा। एसडीएम रोहणी ने बंधन बैक की सराहना करते कहा कि गरीबों का खाता खोल कर उनकी हरसम्भव सहायता प्रदान करेगा बैंक। एसडीएम सरस्वती विहार डॉ. रिहान रजा ने पीतमपुरा नई शाखा की शुऱुआत पर पूरी बंधन बैक टीम को बंधाई देते हुए कहा कि इलाके की जनता की आर्थिक दिशा और दशा सुधारने में बंधन बैंक अपनी अग्रणीय भूमिका निभायेगा। कार्यक्रम में पीतमपुरा के स्थानीय निवासियों के साथ आरडब्लूए के लोग भी पहुंचे और उन्होंने नई शाखा के खुलने पर बैक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बैंक हमें सही सुविधा प्रदान करेगा तो हम बैंक के साथ एक अच्छे ग्राहक का कर्तव्य निभायेंगे।
कार्यक्रम के अंत में बैक प्रबंधक पूजा चौधरी ने समस्त अतिथियों सहित कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों एंव उपस्थित स्थानीय जनता का आभार व्यक्त करते कहा कि मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि इस ब्रांच के साथ जुडने वाले हर खाताधारी को बेहतर सुविधा प्रदान करूं।