Reported by- सन्नी गुप्ता
नई दिल्ली- देश के पत्रकारों और पत्रकार संगठनों का 16 जनवरी 2019 के डब्ल्यू जे आई मीडिया महा धरना को भरपुर समर्थन मिलना शुरू हो गया है। ऐसा लगता है जैसे देश के मीडिया कर्मियों की आवाज बनेगा महाधरना। सभी सरकारों द्वारा मीडिया कर्मियों की समस्याओं की अनसुनी से उपजे सवाल ,असंतोष और पीड़ा ने भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ़ इंडिया(डब्ल्यू जे आई) का ध्यान आकृष्ट किया है और दिल्ली चलो का आग़ाज़ हो गया।
डब्ल्यू जे आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी और राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने आगामी देश के सभी मीडिया कर्मियों और पत्रकार संगठनों को 16 जनवरी 2019 को महाधरना में शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन मीडिया ने अपनी जीवंतता तो साबित कर दी लेकिन बिना विज्ञापन नीति के ये असहाय की स्थति में आ गया है। लोकतंत्र के प्रहरियों की दु:खद परिस्थिति को बदलना आजादी की रक्षा के लिए जरूरी है। इसलिए जीएसटी हटाने के साथ साथ नया मीडिया आयोग, पत्रकार सुरक्षा कानून, आनलाइन मीडिया को मान्यता और नई विज्ञापन नीति लाकर ही लोकतंत्र की रक्षा और भारतीय पत्रकारिता को मजबूत किया जा सकता है।
इस आशय की जानकारी डब्ल्यू जे आई के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदय कुमार मन्ना ने दी। उन्होंने कहा कि 23 जुलाई 2018 को आईटओ नई दिल्ली में डब्ल्यू जे आई की खुली चर्चा में मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी के साजी नारायण ने डब्ल्यू जे आई की सभी मांगो को पूरा कराने का समर्थन दिया था। यही नहीं मीडियाकर्मियों की समस्याओं को लेकर 30 जून 2017 को डब्ल्यू जे आई की महापंचायत में भी तत्कालीन केंद्रीय श्रममंत्री की उपस्थिति में सवाल किए गए थे। यही नहीं पिछले महीनों में डब्ल्यू जे आई की तरफ से पीएमओ, केन्द्रीय मंत्रालयों आदि को लगातार पत्रकारों की स्थिति बदलने के लिए पत्राचार किए गए लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला।अब मीडिया महाधरना और प्रदर्शन के साथ संसद घेराव की स्थितस्वयंमेव पैदा कर दी गई है। डब्ल्यू जे आई महासचिव नरेंद्र भंडारी ने कहा है कि देश के 3 बड़े मीडिया संगठनों मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्री अरुण शर्मा , इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्री राजीव निशाना और् INS Media के चेयरमैन श्री प्रदीप महाजन ने वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के 16 जनवरी के जंतर मंतर पर महाधरने का समर्थन किया है और् इन तीनो संगठनों से जुड़े पत्रकार इस महाधरने मे शामिल होंगे। वहीं बुंदेली प्रेस क्लब , चित्रकूट उत्तरप्रदेश के अध्य्क्ष श्री चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने भी वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के 16 जनवरी के जंतरमंतर पर महाधरने का समर्थन किया है। बुंदेलखंड के ढेरों पत्रकार धरने में शामिल होने के लिये दिल्ली आ रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि बाहर से आनेवाले पत्रकार भाई-बहनों के ठहरने और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था है। इसके लिए डब्ल्यू जे आई के उपाध्यक्ष संजय सक्सेना से संपर्क कर सुनिश्चित किया जा सकता है । मीडिया में जीएसटी ने पत्रकारिता की रीढ़ तोड़ दी। आज चौथा स्तंभ भरभरा कर गिरने की स्थिति में आ गया है और बड़े पैमाने पर ऑनलाइन मीडिया उभर रहा है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक में समस्याएं गहराती जा रही है समय की नजाकत को देखते हुए आज डब्ल्यू जे आई-बीएमएस का महाधरना एक दूरदर्शी कदम और सरकारों को जगाने का प्रयास है।पत्रकारिता से ही आजादी और लोकतंत्र की रक्षा संभव है।