जौहरीपुर वार्ड में वर्षों से खराब पड़ी है हाई मास लाइटें, कोई सुध लेने वाला नहीं

Reported by-प्रीती गौतमपूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जॉन के अंतर्गत आने वाले जौहरीपुर वार्ड में पूर्व विधायक सुरेंद्र चौधरी के फंड से गंगा विहार पाइप लाइन पर दो हाई मास लाइट लगाई गई थी। ये लाइटें जन सुविधा के लिए लगाई गई थी, क्योंकि यहां से दिन रात सैकड़ों की संख्या में लोग गुजरते हैं। लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो अभी हाई मास लाइट जो कि इलाके को अंधेरा मुक्त करने के लिए लगाई गई थी, अब यह खुद अंधेरे में बुत बनकर खड़ी रहती है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जैसा की विधित है कि हाई मास लाइट सांसद निधि से लगाई जाए या फिर विधायक निधि से लेकिन उसके बाद उनके रखरखाव और खराब होने पर सही करने की जिम्मेदारी निगम पार्षद को दी गई है। अब निगम पार्षद इन खराब लाइटों को सही कराने में असमर्थ लग रहे हैं। वर्षों से खराब पड़ी लाइटों को यादव पार्षद सही कर आना नहीं चाह रहे हैं या फिर उनकी अधिकारी नहीं सुनते। इस मामलेपर स्थानीय पार्षद कन्हैया लाल से दर्द-ए-दिल्ली संवादाता ने बात की तो उन्हौंने बताया कि नाले पर लगी दोनों हाईमास्ट लाइटें को ठीक कराने के लिए बिजली बिभाग अधिकारियों को कह दिया गया है और शीघ्र ही सही करा दी जायेगी ।