Reported by-दिनेश सोलंकी
पूर्वी दिल्ली : यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एनसीसी एलुमनाई क्लब ऑफ दिल्ली द्वारा ईस्ट दिल्ली बेस्ट कैडेट अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शिक्षा निदेशक कर्नल ए के सिंह और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को पुरस्कृत किया। छात्रा कैडेटों में चिल्ला गांव स्कूल की नेहा जहां विजेता बनी तो वहीं चिल्ला की ही संजना और यूनीवर्सल स्कूल की जानवी उपविजेता बनीं। छात्र कैडेटों में दिलशाद गार्डन स्कूल के नन्हें कैडेट तुषार ने विजेता का ख़िताब अपने नाम किया तो वहीं चिल्ला गांव के रवि सिंह उप विजेता बने। विजेता कैडेटों को पुरस्कार स्वरूप 1100 रूपये नकद, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कैडेटों को संबोधित करते हुए शिक्षा निदेशक (ईडीएमसी) कर्नल ए. के. सिंह ने कहा कि देशभर में करीब 14 लाख एनसीसी कैडेट हैं, जिन्हें एनसीसी एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाती है। एनसीसी कैडेटों में चारित्रिक गुणों का विकास करती है जो व्यक्ति के जिंदगी भर काम आती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने कहा कि एनसीसी कैडेटों में दृढ़ आत्मविश्वास पैदा करती है। एनसीसी एलुमनाई क्लब ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने बताया कि पर्यावरण को समर्पित इस प्रतियोगिता में पूर्वी दिल्ली के करीब 25 स्कूलों के कैडेटों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर गिरीश निशाना ने पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली में भी इसी तरह के प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की। इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापन पेश करते हुए क्लब के सचिव सीताराम ने क्लब द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कर्नल ए के सिंह, वी पी सूर्या, राजीव कुमार, गिरीश निशाना, कर्ण कपूर, सौम्य रॉय, सीताराम, पीपी सिंह, नीवा सिंह, कविता वर्मा, रजनी धर, कंचन, ए के त्रिपाठी, फर्श बाज़ार के एसएचओ ए के सिंह, विवेक विहार के अति. एसएचओ विजय कुमार, धर्मेन्द्र, विनय प्रजापति, शान्तनु सोलंकी,कपिल, अरूण कुमार, दिव्यांशु, राजेन्द्र, जेसर, निसार अहमद सहित काफी संख्या में कैडेट मौजूद थे।