Reported by :- संदीप कुमार
पूर्वी दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के अतिव्यस्त चौराहे खजूरी चौक पर अज्ञात हमलावर ने एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और उसके ताऊ के बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मृतक की शिनाख्त प्रेम शानू शर्मा (23) और घायल की पहचान देव शर्मा (30) के रूप में हुई है।
प्रेम शानू परिजनों के साथ कादीपुर के कादी विहार में बी-106, गली नंबर-5 में रहते थे। उनके परिवार में पिता राम अवतार शर्मा, मां शशि और छोटी बहन स्वाति है। राम अवतार शर्मा दिल्ली जल बोर्ड में कार्यरत हैं। प्रेम ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी और गुरुग्राम में नौकरी करते थे। वह सरकारी नौकरी के लिए भी तैयारी कर रहे थे।
बुधवार को वह खजूरी स्थित दिल्ली पुलिस के ट्रेनिंग कैंप में एमटीएस (मल्टी टास्ंिकग स्टाफ) की परीक्षा देने गए थे। खजूरी में प्रेम के ताऊ सुभाष का घर है। वह परीक्षा देने के बाद ताऊ के घर चले गए। रात करीब नौ बजे वह घर जाने के लिए निकले तो ताऊ का बेटा देव उन्हें छोड़ने खजूरी चौक तक आया। बताया जा रहा है कि यहां पर एक युवक से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उस युवक ने दोनों पर चाकू से हमला कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्रेम को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद प्रेम के शव को परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दोनों पर चाकू से एक-एक वार ही किया गया, लेकिन यह काफी घातक था। प्रेम के सीने पर मारे गए चाकू की वजह से उसका हृदय पंचर हो गया। देव के पेट में लगे चाकू का घाव काफी गहरा है। हालत गंभीर होने की वजह से उसका बयान नहीं लिया जा सका है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।