खजूरी चौक पर लगने वाले जाम का जल्द किया जायेगा निवारण...सत्येन्द्र जैन

Reported by-सन्नी गुप्ता


पूर्वी दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को उत्तरी पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी दिलीप पांडे के साथ करावल नगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया मंत्री  ने आम जनता से पुछा की  क्षेत्र में कौन से विकास कार्य करवाए जा सकते हैं दिलीप पांडे ने खजूरी चौक पर लगने वाले जाम की समस्या को लेकर मंत्री से बात के साथ ही चौक को बेहतर बनाने पर चर्चा की|



इसके अलावा मंत्री से खजूरी अंडर पास का निर्माण श्री राम कॉलोनी के पास फुटओवर ब्रिज नाले की सफाई और विस्तार खजूरी डिस्पेंसरी में ब्लड प्रेशर चेक करने की मशीन और एक डॉक्टर की नियुक्ति, खजूरी  डिस्पेंसरी को पाली क्लीनिक में तब्दील करने का प्रस्ताव खजूरी से दिल्ली पुलिस पुन निर्माण, खजूरी में समुदाय भवन के निर्माण और घोंडा में दो पाली क्लीनिक का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की| मंत्री ने मौके पर मौजूद लोगों को जल्द यह कार्य करवाने का आश्वासन दिया| उन्होंने कहा कि जल्दी करावल नगर विधानसभा क्षेत्र की स्थिति बदली हुई नजर आएगी| मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार विकास करने में विश्वास रखती है जनता से सिर्फ वादे नहीं करती दिलीप पांडे ने कहा कि यह सभी निर्माण कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र के लोगों को कई समस्याओं से राहत मिल जाएगी विकास के मामले में यमुना पार भी नई दिल्ली की बराबरी करेगा उन्होंने कहा कि मौजूदा दिल्ली सरकार ने विकास के काम करके आम जनता का दिल जीत रही है पहली की सरकार ने जनता के काम को प्राथमिकता नहीं दी क्योंकि वह अपनी तिजोरी भरने में व्यस्त थे घोंडा विधायक श्री दत्त शर्मा ने मौजूदा सांसद को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा के सांसदों ने आज तक क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया दिल्ली की जनता को सांसदों को जरूरत महसूस हुई तब वह गायब रहे इस मौके पर खजूरी के निगम पार्षद मनोज त्यागी हाजी बबलू सुग्रीव चौधरी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष पंकज राय मौजूद रहे|