क्रिसमस की तैयारियों को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ी ...

Reported by :- प्रिया शर्मा 


नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ती ठंड के बीच क्रिसमस की तैयारियों को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ गई है। इन दिनों आकर्षक गिफ्ट पैक के साथ क्रिसमस केक की भी मांग बढ़ गई है।



क्रिसमस को लेकर दुकानें भी लगभग सज चुकी हैं। इसमें क्रिसमस पेड़ व रंग-बिरंगी लाइट ग्राहकों को लुभा रहे हैं। खान मार्केट स्थित दुकानदार  ने बताया कि 25 दिसंबर से हफ्ते भर पहले ही दुकानों पर क्रिसमस को लेकर खरीदारी शुरू हो जाती है। इस बार बाजार में एनिमेटेड इलेक्ट्रॉनिक सेंटा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जो बैट्री से संचालित है। इसकी खास बात यह है कि जब भी कोई इससे पास आकर ताली बजाएगा तो यह नृत्य करने लगता है। इसके साथ ही इसमें मधुर आवाज में संगीत भी बजता है। इसकी कीमत 5000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये है।



अलग-अलग तरह के क्रिसमस पेड़ों की है मांग :


दुकानदार ने बताया कि क्रिसमस के पर्व पर पेड़ों का भी विशेष महत्व है। इसमें भी ग्राहकों को तरह-तरह के पेड़ पसंद हैं, जिसमें रेगुलर क्रिसमस, स्नो पाइन, पाइन, फ्रेश ब्लूम, फोरेस्ट फायर, फ्रूट आदि प्रमुख हैं। इन पेड़ों की कीमत 500 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये तक है। पेड़ों की खास बात यह है कि इसके लिए प्रकृति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। यह पूरी तरह से इको फ्रेंडली हैं। पेड़ों को पॉलिस्टर से तैयार किया गया है, वहीं इनकी खासियत यह भी है कि इन पेड़ों पर लाइटों को आराम से लगाया जा सकता है। लाइट गर्म होने पर इनमें आग लगने का भी कोई डर नहीं है। यह पूरी तरह से हीट प्रूफ है।



रंग-बिरंगी पुष्पांजलि की भी है मांग :


क्रिसमस के अवसर पर रंग-बिरंगी पुष्पांजलि की भी मांग है, जो अमूमन घर व चर्च के द्वार पर लोगों के स्वागत के लिए लगाई जाती है। इनकी कीमत 300 रुपये से 1000 रुपये तक है।