नवलेखा के द्वारा अब कर सकते है अपनी कला को ऑनलाइन

दर्द-ए-दिल्ली


Reported by-Sunny Gupta


आईटीसी मौर्य डिप्लोमेटिक एनक्लेव चाणक्यपुरी में गूगल के द्वारा नवलेखा का इवेंट आयोजित किया गया। इस इवेंट में तरह-तरह के एडिटर व लेखक उपस्थित थे। वह लेखक जो पहले के समय में स्टोरी लिखते थे, किसी कारण से वह ऑफलाइन में अपनी कला को लिखकर वहीं तक सीमित रह गए। लेकिन नवलेखा से जितने भी एडिटर और लेखक जुडे उनकी उस कला को नवलेखा के द्वारा एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाया गया। जिसमें सभी लेखक अपनी कविता या मैगजीन के बारे में लिखकर उसको नवलेखा के माध्यम से बनाई हुई अपनी वेबसाइट पर डालकर ज्यादा से ज्यादा उसको शेयर करके उसको आगे पहुंचा सकते हैं।



इस इवेंट में नवलेखा पर वेबसाइट की सारी खूबियां बताई गई। किस तरीके से लेखक अपनी मैगजीन या स्टोरी को उस पर कैसे अपडेट कर सकता है। कार्यक्रम में लेखक व एडिटर वहां पर मौजूद थे, उनकी वेबसाइट से संबंधित परेशानियों का हल भी बताया गया और बताया गया की कोई भी आर्टिकल अपडेट करने के बाद हम अपने विवर्स कैसे चेक कर सकते हैं। हम जान सकते हैं की हर हफ्ते और हर महीने हमारे आर्टिकल को कितने लोगों ने देखा और यह भी बताया गया। आर्टिकल अपडेट करते समय अगर उसमें कोई भी त्रुटि है तो उसको एडिट करके हम उसको किस तरीके से दोबारा अपडेट कर सकते हैं। यह सब खूबियां जानने के बाद वहां के लेखक और एडिटर एवं पत्रकारों को यह वेबसाइट काफी पसंद आई और उसके बाद गूगल टीम के द्वारा यह भी बताया गया की हर एक आर्टिकल पर एडवरटाइजमेंट का प्रचार कर हम उससे अपनी आय भी कमा सकते है। इस इवेंट में सैकड़ों से ऊपर सम्पादक मौजूद थे वेबसाइट की चर्चा खत्म होने के बाद वहां के मौजूद लोगों को नवलेखा की तरफ से उपहार भी दिया गया जो व्यक्ति उस वेबसाइट से जुड़ना चाहते थे उनका तुरंत रजिस्ट्रेशन निशुल्क किया गया।