नेपाल मैं नही चलेगे 200,500 और 2000 के भारतीय नोट जाने क्यों ?
Reported by-: चेल्सी रघुवंसी

 

नेपाल सरकार ने 200 500 और 2000 के भारतीय नोट के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है इस कदम से नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटकों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा इस पड़ोसी देश में भारतीय करेंसी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है नेपाली लोग और व्यापारी बचत वाद लेन-देन में भारतीय नोट का इस्तेमाल करते हैं


 

नेपाल के सूचना एवं संचार मंत्री गोकुल प्रसाद बस्कोटा ने कहा कि सरकार ने शुक्रवार को 200 500 व 2000 के भारतीय नोट का इस्तेमाल रखने और ले जाने पर रोक लगाने का फैसला लिया  है इस मामले में सरकार शीघ्र औपचारिक नोटिस जारी करेगी इस फैसले से भारत में काम कर रहे नेपाली कामगारों के साथ ही नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटकों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा भारत, नेपाल का सबसे बड़ा कारोबारी साझेदारी है और उपभोक्ता सामग्री का भी सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता भी है गौरतलब है कि भारत सरकार ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने के बाद 200 500 और 2000 के नए नोट चलाएं इस कदम से नेपाल और भूटान जैसे देशों पर बुरा प्रभाव पड़ा क्योंकि वहा भारतीय करेंसी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है इस फैसले से भारत में काम कर रहे नेपाली कामगारों के साथ ही नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटकों पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा.