पब्लिसर्स को नई दिशा और दशा प्रदान करेगा :- नवलेखा

Reported by :- संदीप कुमार 


नई दिल्ली :- नई दिल्ली के पांच सितारा होटल आईटीसी मौर्या डिप्लोमेटिक चाणक्यपुरी में गूगल के द्वारा आयोजित नवलेखा योजना की एक सेमिनार आयोजित की गयी। जिसमें दिल्ली एनसीआर सहित दूसरे राज्यों से भी पब्लिसर्स उपस्थित रहे। दरअसल नवलेखा एक ऐसा माध्यम है जो गूगल से जुड़कर उन पब्लिर्सस के लिए काम करती है, जिनका पब्लिकेशन  किसी कारण से बंद होने के कगार पर  है। जिसके कारण उनका  अस्तित्व खत्म होता जा रहा है। नवलेखा के माध्यम से उन पब्लिशर्स में प्राण फूंकने का काम किया जा रहा है। जिसके तहत नवलेखा के माध्यम से उनके लिए एक वेबसाइट लॉंच की।  जिससे उनके समय की बचत होगी और साथ ही पब्लिकेशन की प्रिटिंग सामग्री  बचा सकते हैं। सबसे खास बात होगी कि वे इसके साथ  डिजिटलिकरण के माध्यम से अपना आर्टिकल या मेगजीन या किसी और अन्य प्रकार का पब्लिकेशन कर पाएंगे।  यही नहीं गूगल के माध्यम से दूर दूर तक अपनी लेखनी या अपनी बातें पहुंचा सकते हैं । वहीं नवलेखा  की तरफ से सेमिनार में अलग अलग सेसन आयोजित किए गए। साथ ही साथ उनको अपनी वेबसाइट पर किस तरीके से काम करना है या न्यूज़ पेपर पर किस तरह काम किया जाये, इसके बारे में भी डेमो के माध्यम से बताया गया।  उसके बाद लंच का कार्यक्रम किया गया।..



लंच के बाद साइन ऑफ सेशन में प्रश्न उत्तर का सेशन भी रखा गया। जिसमें सभी पब्लिसर्स ने अपने दिमाग में उठ रहे सवालों के जबाब मांगे, जहां उपस्थित टीम ने भली भांति तरीके से उनके जबाब देकर उनको संतुष्ट किया। इस सेमिनार में जापान टोकियो से नवलेखा से सम्बंधित अधिकारी उपस्थित भी रहे। इस सेमिनार का मकसद उन पब्लिसरों को जिंदा रखना है, जो किसी कारण से बंद हो चुके थे या फिर किसी कारणवश अपना पब्लिकेशन नहीं कर पा रहे थे गूगल से जुड़कर उन सभी लोगों को ऑफ लाइन से ऑनलाइन आने एक माध्यम मिला जिससे वह अपने लेख वही डिजिटलिकरण के साथ कर  सके और अपने आर्टिकल व  जनता की आवाज आम लोगों तक पहुंचाने का मौका मिलेगा। इसके माध्यम से उनकी जीविका चलाने की सहायता भी मिलेगी।..