फर्जी और भड़काऊ मैसेज पर राजनाथ ने किया सचेत !

Reported by :- संदीप कुमार 


नई दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव के पहले फर्जी और भड़काऊ संदेश और वीडियो फैलाने की कोशिशों के प्रति पुलिस तंत्र को सचेत किया है। देश भर के पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी जिलों में विशेष सेल बनाने की सलाह दी है। विशेष सेल सोशल मीडिया और इंटरनेट पर नजर रखे और भड़काऊ संदेश और वीडियो को फैलने से रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करे।



गौरतलब है कि गृह मंत्रलय सोशल मीडिया कंपनियों पर फर्जी और भड़काऊ संदेश व वीडियो को रोकने का दबाव बना रहा है। गृह सचिव कंपनियों को कड़ी चेतावनी दे चुके हैं।


राजनाथ सिंह के अनुसार, अगले कुछ महीने में लोकसभा और कुछ विधानसभा चुनावों को देखते हुए फर्जी और भड़काऊ संदेश और वीडियो को वायरल करने की कोशिश हो सकती है। यह कानून व्यवस्था के लिए भी बड़ी चुनौती बन सकती है। इसे रोकने के लिए पूरे देश में पुलिस को पहले से सतर्क रहने की जरूरत है। पुलिस महानिदेशकों को उन्होंने बताया कि इसके लिए एक तरफ पुलिस को इन फर्जी और भड़काऊ संदेश व वीडियो का तथ्यों के साथ खंडन करना चाहिए। इसके साथ ही इन्हें सोशल मीडिया से हटाने और फैलने से रोकने के लिए भी काम करना होगा।


राजनाथ सिंह ने देश में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति बेहतर करने में योगदान के लिए पुलिस बल को बधाई दी। उन्होंने विस्तार से बताया कि किस तरह नक्सल से लेकर पूवरेत्तर के इलाकों में पिछले साल की तुलना में ¨हसा में कमी आई है। खुफिया एजेंसियों और राज्य की पुलिस के तालमेल से भारत में पनपे आतंकी संगठनों को जड़ से उखाड़ फेंकने में सफलता मिली है। इसके साथ आइएस जैसे आतंकी संगठनों को पैर जमाने से रोकने में भी कामयाबी मिली है। सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले साल 117 आतंकियों की तुलना में इस साल अभी तक 125 आतंकियों को गिरफ्तार किया है।



राजनाथ सिंह ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर में पत्थरबाजी की कम होती घटनाओं के बाद भी सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश जारी है। यह चिंता का विषय है। राज्य के अलगाववादी भारत विरोधी भावना भड़काने और लोगों को प्रभावित करने के लिए हरसंभव स्थिति का इस्तेमाल करने का प्रयास करते हैं।


गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से पंजाब में एक बार फिर से आतंकवाद को पनपाने की कोशिशें भी हो रही है। पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियों को इसे रोकना होगा। आतंकवाद को रोकने में आतंकी फंडिंग पर लगाम लगाने का सबसे अधिक प्रभाव का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने इसके खिलाफ एनआइए की कार्रवाई की सराहना की।