पिता की स्मृति में शाहदरा जॉन चेयरमैन ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Reported by-प्रिया शर्मा



पूर्वी दिल्ली-स्वर्गीय लाला राम प्रकाश गुप्ता की पुण्यतिथि पर रक्तदान एवं मुफ़्त चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन सी-9/24 यमुना विहार में किया गया। शिविर में ओंकार नाथ शर्मा मेडिसिन बाबा ने दवाईयां बांटी। वहीं इस दौरान प्रमोद गुप्ता की ओर से हवन भी कराया गया। जिसमें तनिष्क गुप्ता, निधि गुप्ता, प्रणव गुप्ता आदि शामिल हुए। भाजपा कार्यकर्ता रितु शर्मा के संयोजन में हुए स्वास्थ्य जांच शिविर में बीपी, शुगर, ईसीजी, आंख, दांत, पथरी, थायराइड की जांच की गई। शिविर में यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, आरजी स्टोन, डेंटल क्लब, अग्रवाल आई क्लीनिक, जीव आयुर्वेद, दधीचि देहदान समिति, हर्बल लाइफ, डॉ रितु आई सेंटर आदि के विशेषज्ञों ने योगदान दिया। इस दौरान 400 से अधिक लोगों की जांच की गई और 150 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर शाहदरा साउथ जोन चेयरमैन कंचन महेश्वरी, निगम पार्षद बीएस पंवार, सुषमा मिश्रा, नीता बिष्ट, निर्मला कुमारी सहित पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कई पक्ष विपक्ष के निगम पार्षद व शाहदरा उत्तरी जोन उपायुक्त संजीव कुमार, एस के शर्मा, आर. आर, वर्मा, विशेष महेश्वरी, भाजपा मीडिया विभाग के सह प्रमुख आनंद त्रिवेदी, पंकज वर्मा, रमेश पांडे, पंकज गुप्ता, विशाल सिंह, पूर्वी दिल्ली निगम स्थाई समिति के अध्यक्ष मास्टर सत्यपाल सिंह, पार्षद कुमारी रिंकू, सांसद प्रतिनिधि रामनरेश पाराशर, मुकेश गोयल मौजूद रहे।



जिसके तहत इस जांच शिविर में बी.पी., शुगर, ईसीजी, आंखों की जांच, दांतों की जांच, पथरी की जांच, थाइराइड की जांच, पी.ए.टी, आयुर्वेदिक परामर्श, बीएसआई, एवं एक्यूप्रेशर चेक किया जाएगा। इसके लिए यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, आर.जी. स्टोन, डेंटल क्लव, अग्रवाल आई क्लीनिक, जीव आयुर्वेद, दधीचि देहदान समिति, हर्बल लाइफ आदि अस्पतालों से डॉक्टर्स की टीमों ने स्थानीय जनता के स्वास्थ्य की जांच की। शाहदरा जॉन चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने इस शिविर आयोजन पर कहा कि ये शिविर उनके पूज्य पिता की स्मृति में हर वर्ष लगाया जाता है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा जनता के स्वास्थ्य की जांच कराई जाती है। अक्सर देखा जाता है कि बुजुर्ग अस्पताल तक जाने में असमर्थ रहते या फिर इस तरह के लोग जो आर्थिक परेशानी के कारण महंगी जांच कराने में असमर्थ रहते हैं। इस शिविर का वे पूरा लाभ ले रहे है। शिविर में जांच कराने आए लोगों की माने तो यह शिविर उनके लिए बहुत लाभदायक रहा है। घर के पास ही उन्हें अपनी बीमारी की निःशुल्क जांच कराने का मौका मिला, ताकि वे उसका सही और उचित इलाज करा सके।