'पुलिस अंकल' दिल्ली के लिए एक ऐतिहासिक है—सीपी अमूल्य पटनायक

दर्द-ए-दिल्ली


संवाददाता :- कमल पवार 



दक्षिणी दिल्ली


कम्युनिटी पुलिसिंग को मजबूत करने के साथ बच्चों को पुलिस के कार्य व कर्तव्यों के बारे में जानकारी देकर उन्हें पुलिस का दोस्ताना चेहरा दिखाने के लिए शुक्रवार को पुलिस अंकल पुस्तक का विमोचन किया गया| दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस की ओर से तैयार इस पुस्तक का विमोचन पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने किया| त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान करीब पांच हज़ार  स्कूली बच्चों को पुस्तक बांटी  गई| 'पुलिस अंकल'पुस्तक विशेष रूप से बच्चों के लिए तैयार की गई है| इस मौके पर पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा कि'पुलिस अंकल' दिल्ली के लिए एक ऐतिहासिक है|



 पुलिस अंकल पुस्तक में विशेष क्या हैः---


पुलिस कमिश्नर के निर्देशों पर इस पुस्तक की कल्पना को कालकाजी एसएचओ वेद प्रकाश द्वारा एसीपी अनंत मित्तल और डीसीपी चिन्मय बिश्वाल के मार्गदर्शन में पूरा किया गया|  पुस्तक में पुलिस के सभी प्रमुख पहलुओं को कवर करने वाले तरीकों को बच्चों के अनुकूल संकलित किया गया है|  इसमें पुलिस का इतिहास, पद, कानून,और बाल शोषण ,साइबर जागरूकता, यातायात नियमों के मुद्दों को शामिल किया गया है|  इस कार्यक्रम में साइबर धोखाधड़ी और आत्मरक्षा की तकनीक वाली फिल्में दिखाई गई। कार्यक्रम के दौरान एट्र- द बैंड ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इसके बाद लड़कियों को संवेदनशील बनाने के लिए गुड टच और बैड टच पर चर्चा की गई| लगातार बढ़ते साइबर क्राइम और धोखाधड़ी के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए फिल्म दिखाई गई| दिल्ली पुलिस के महिला पुलिस अधिकारियों की 'सशक्ति 'और 'स्वेट कमांडो' ने दिमाग और शरीर दोनों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रस्तुति दी|