राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विधालय सी ब्लॉक दिलशाद गार्डन में वार्षिकोत्सव का धूमधाम से किया आयोजन...

Reported by- सन्नी गुप्ता



पूर्वी दिल्ली- के राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विधालय सी ब्लॉक दिलशाद गार्डन में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर इलाके के पार्षद वीरसिंह पवार समाजसेवी रचना सचदेवा एवं एमसी के सदस्या मनचंदा, बबीता, पुष्पा देवी आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम पर अपनी सालाना पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम में मंच संचालन उप प्रधानाचार्या गीता कुमार ने किया। कार्यक्रम में बच्चों ने देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं भ्रुण हत्या को लेकर भी एक मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसे देख कर सभी भाबुक हो गए और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर वीर सिंह पवार ने स्कूल के वार्षिक उत्सव पर सभी को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। वहीं समाजसेवी रचना सचदेवा ने बच्चों के अभिनय को देखते हुए कहा कि स्कूल लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है। स्कूल की प्रधानाचार्या आशा कुमार ने तेज निगाहें से बातचीत में बताया कि लगभग एक वर्ष से मुझे इस स्कूल की जिम्मेदारी मिली है। मेरा पूरा प्रयास है कि मैं स्कूल को बुलंदियों तक ले जाऊं और जितना हो सकता है मैं बच्चों को शिक्षा में सुविधाए मुहैया कराऊं। इसके साथ उन्होंने बोर्ड परीक्षा देने जा रहे सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे धैर्यपूर्वक अपनी परीक्षा करें, घबराएं नहीं। स्कूल की उपप्रधानाचार्या गीता कुमार ने कार्यक्रम में अपना अभिनय दिखाने वाली छात्राओं और उनकी  शिक्षिकाओं को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं दी और इतना अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत करने की सराहना की। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन बेटियों को समानित किया जो स्कूल में इस वर्ष पास होकर गयी है और जो छात्राएं अभी भी अच्छे परीक्षाफल के कारण विधालय का नाम रोशन कर रही है।