राष्ट्रीय निर्माण में शिक्षा का अहम योगदान....मनीष सिसोदिया

Reported by-सन्नी गुप्ता


नई दिल्ली- भारतीय प्रोधोगिकी संस्थान(आईआईटी) दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय एजुकार्निवाल में शुक्रवार को दिल्ली सरकार की उपलब्धियो की गूंज सुनाई दी। कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पहुँचे।


मनीष सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षा का अहम योगदान होता है बीते चार साल में दिल्ली के सरकारी स्कूलो के शिक्षकों मे सीखने को लेकर आत्मनिर्भरता बढ़ी  है सरकारी स्कूलों के  प्रधानाचार्य के पद को स्वायत्त बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। आज की शिक्षा व्यवस्था छात्र को बाजारी सामग्री के तौर पर ही देखती है और उसी रूप में छात्र को प्रशिक्षण देती है इस वजह से छात्र का संपूर्ण विकास नहीं हो पाता है उन्होंने सरकारी स्कूलों में चल रहे खुशी और उधमी पाठ्यक्रम की भी चर्चा की।यह कार्यक्रम आईआईटी दिल्ली और संस्थान की एजु एक्सीलेंस एजुकेशनल सोसाइटी आयोजित कर रही है सोसाइटी की निर्देशक स्वेता रहेजा ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस बार भी देश भर से स्कूल अध्यापक,प्रिंसिपल और प्रबंधक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे है 20 दिसंबर को इसका उदघाटन किया गया। इसका मकसद भारतीय स्कूलो को वैस्वीक स्तर पर बेहतर बनाने की दिशा में काम करना है। कार्यक्रम में 700 स्कूलो के एक हज़ार छात्र हिस्सा ले रहे है।