सामाजिक संगठन भी महिला सशक्तिकरण मुहिम में पुलिस का सहयोग करें...अमूल्य पटनायक

Reported by-सन्नी गुप्ताईस्ट विनोद नगर स्थित स्पोर्ट्स कॉंम्पलेक्स में दिल्ली पुलिस की ओर से आयोजित सशक्ति कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक शामिल हुए और छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। 15से 27 दिसंबर तक चले इस कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली के 6 सरकारी स्कूलों की 9868 छात्रों ने आत्महत्या के गुण सीखे। दिल्ली पुलिस की तरफ युवतियों  को सशक्ति योजना के तहत आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही 80 कामकाजी महिलाओं को भी प्रशिक्षित किया गया। 250 लड़कों को भी इस योजना का हिस्सा बनाते हुए लिंग भेद को लेकर बातचीत कर उन्हें मानसिक और सामाजिक तौर पर जिम्मेदार बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप मे  दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि महिला सशक्तिकरण पर दिल्ली पुलिस विशेष जोर दे रही है और सामाजिक संगठन भी महिला सशक्तिकरण मुहिम में पुलिस का सहयोग करें। इस मौके पर साइबर लॉ एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने सभी को इंटरनेट को सावधानी से इस्तेमाल करने पर जोर दिया। लाडली योजना के संस्थापक देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि सभी छात्राओं को हर बात अपनी मां से साझा करने चाहिए। सभी छात्राओं को दिल्ली पुलिस की ओर से सशक्ति किट दी गई। इसके साथ ही सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तरी रेंज विशेष आयुक्त संदीप गोयल, संयुक्त आयुक्त रविंद्र यादव, राजेश खुराना, देवेश श्रीवास्तव, डेविड लालरिंगसंगा, शिक्षा निदेशक संजय चतुर्वेदी के अलावा सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य व कई संस्थाओं के लोग शामिल रहे।